ग्राम पंचायत टिकरी के पीछे चोरी हुये सेन्टिंग प्लेट को अर्जुन्दा पुलिस द्वारा टिकरी तलाब से ढुंढ निकालने में सफलता प्राप्त किया गया…
ग्राम पंचायत टिकरी के पीछे चोरी हुये सेन्टिंग प्लेट को अर्जुन्दा पुलिस द्वारा टिकरी तलाब से ढुंढ निकालने में सफलता प्राप्त किया गया। बालोद – पिछ्ले दिनों सेंट्रीग प्लेटों की चोरी होने का मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 22.03.2021 को प्रार्थी टेनेन्द्र कुमार पिता श्री रमेश कुमार साहू ग्राम भोथली थाना अण्डा जिला दुर्ग द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत टिकरी के पीछे निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर के सामने खुले जगह पर रखा लोहे का सेंन्ट्रिग प्लेट में से 28 नग सेन्ट्रिग प्लेट को दिनांक 20.03.2021 के मध्यरात्री कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलास हेतु श्रीमान जितेन्द्र सिंह मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद व श्रीमान डी.आर. पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद एंव श्रीमान दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक बालोद के मार्ग दर्शन पर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास रात के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, सिकोसा रोड़ तथा गुण्डरदेही रोड़ के सीसीटीवी को भी देखा गया, उक्त रोड़ में उस रात को कोई भी संदिग्ध वाहन के आवाजाही न होने पर लगा कि हो न हो चोर अर्जुन्दा का ही होगा तथा चोरी का समान आसपास ही कही छुपाया हो, उक्त चोरी हुये समान को तलास हेतु कबाड़ के समान खरीदने वाले कबाड़ी से, सुनसान जगहो पर, सुने घरों व खण्डहरो में संदेह पर तरकीब लगाकर लगातार पता तलास कर एंव अर्जुन्दा के अलग-अलग तालाबो में शक के आधार पर की लोहे का सेन्द्रिंग प्लेट है तो कही चोर तालाब में तो नही छुपाया होगा सोचकर तालाब के अंदर गोताखोरो द्वारा खोजबिन करवाया गया, जिसमें नगर पंचायत अर्जुन्दा के पीछे स्थित तालाब से 28 नग प्लेट मिलने पर थाना अर्जुन्दा पुलिस स्टाप के द्वारा बरामद की गई है। इस कार्य में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सउनि रमेश सिन्हा, प्रआर. 1476 विकास सिंह, आर. 263 जितेन्द्र विश्वकर्मा, का इस कार्यवाही में सभी का भुमिका सराहनीय रही। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद – पिछ्ले दिनों सेंट्रीग प्लेटों की चोरी होने का मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 22.03.2021 को प्रार्थी टेनेन्द्र कुमार
पिता
श्री रमेश कुमार साहू ग्राम भोथली थाना अण्डा जिला दुर्ग द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि
ग्राम पंचायत टिकरी के पीछे निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर के सामने खुले जगह पर रखा लोहे का सेंन्ट्रिग
प्लेट में से 28 नग सेन्ट्रिग प्लेट को दिनांक 20.03.2021 के मध्यरात्री कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया
है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का
पता तलास हेतु श्रीमान जितेन्द्र सिंह मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद व श्रीमान डी.आर. पोर्ते अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक बालोद एंव श्रीमान दिनेश सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक बालोद के मार्ग दर्शन पर तथा थाना
प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में घटना स्थल के आसपास रात के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
गया, सिकोसा रोड़ तथा गुण्डरदेही रोड़ के सीसीटीवी को भी देखा गया, उक्त रोड़ में उस रात को कोई भी
संदिग्ध वाहन के आवाजाही न होने पर लगा कि हो न हो चोर अर्जुन्दा का ही होगा तथा चोरी का समान
आसपास ही कही छुपाया हो, उक्त चोरी हुये समान को तलास हेतु कबाड़ के समान खरीदने वाले कबाड़ी
से, सुनसान जगहो पर, सुने घरों व खण्डहरो में संदेह पर तरकीब लगाकर लगातार पता तलास कर एंव
अर्जुन्दा के अलग-अलग तालाबो में शक के आधार पर की लोहे का सेन्द्रिंग प्लेट है तो कही चोर तालाब में
तो नही छुपाया होगा सोचकर तालाब के अंदर गोताखोरो द्वारा खोजबिन करवाया गया, जिसमें नगर पंचायत
अर्जुन्दा के पीछे स्थित तालाब से 28 नग प्लेट मिलने पर थाना अर्जुन्दा पुलिस स्टाप के द्वारा बरामद की
गई है।
इस कार्य में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सउनि रमेश सिन्हा,
प्रआर. 1476 विकास सिंह, आर. 263 जितेन्द्र विश्वकर्मा, का इस कार्यवाही में सभी का भुमिका सराहनीय
रही।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट