नकली नोट खपाने की फिराक मे 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे- इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद। छुरा बाजार में खपाने की थी योजना पुलिस ने फेरा पानी आरोपियो से 500-500 के 22 नोट एक मोटर सायकल 03 नग मोबाईल फोन जप्त मामले का विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 21.03.2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र सीजी 04 के एस 5539 काले रंग में ग्राम सिवनी खरखरा से छुरा की ओर आने वाले है । उक्त सूचना की जानकारी थाना छुरा प्रभारी द्वारा जिले के आला अधिकारियो को दी गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा संतोष महतो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतु गरियाबंद रोड में भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा शासकीय कचना धुरवा कॉलेज के पास मेनरोड में नाकाबंदी की कार्यवाही की गई । कुछ ही देर में मुखबिर के बताये सूचना मुताबिक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स काले रंग क्रमांक सीजी 04 के एस 5539 पर सवार तीन व्यक्ति आये । पुलिस की उपस्थित से अंजान तीनो व्यक्ति मौके पर मुस्तैद पुलिस को देखकर हड़बड़ा गये और अपनी मोटर सायकल को पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया । पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ दौरान मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विमल कोसरिया निवासी पेण्ड्रा , बीच में बैठे व्यक्ति द्वारा गजेन्द्र बघेल निवासी रूआड़ तथी पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मुरली ओगरे निवासी सिवनी का होना बताये । जिनसे विधिवत् कार्यवाही करते हुए तलाशी लिये जाने पर विमल कोसरिया के जेब से 500 रूपये के नकली नोट 07 नग , 01 नग एंड्रायड फोन , गजेन्द्र बघेल के जेब से 500 रूपये के नकली नोट 08 नग , 01 नग कीपैड मोबाईल और मुरली कुमार ओगरे के जेब से 07 नग 500 रूपये के नकली नोट एवं एक नग एंड्रॉईड मोबाईल जप्त किया गया । आरोपियो से जप्तशुदा सभी 22 नग नकली नोट में सिरियल नंबर OEM903935 लिखा हुआ पाया गया । मौके पर आरोपियों से 500 रूपये के 22 नोट , एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स , 03 नग मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना छुरा में आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि श्रवण विश्वकर्मा , प्र आर अंगद राव , राघवेन्द्र तोमर , हीरालाल चंद्राकर , आरक्षक जयप्रकाश मिश्रा , सुशील पाठक , यादराम ध्रुव , माधव साहू , नरेन्द्र साहू , हरिहर साहू , दिनेश मरावी , दयानंद गौर , पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भुमिका रही । गिरफ्तार आरोपिया विमल कोसरिया पिता सुखीराम उम्र 32 वर्ष साकिन पेण्ड्रा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद गजेन्द्र बघेल पिता उत्तम कुमार उम्र 26 वर्ष साकिन रूआड़ थाना पीपरछेड़ी जिला गरियाबंद मुरली कुमार ओगरे पिता उदेराम 25 वर्ष सा सिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed