प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरी कला में आज गांव के प्रथम नागरिक सरपंच टी आर मंडावी के साथ साथ श्री देवनाथ पड़किभाठ, मन्नू लाल सिन्हा मोहरा एवम् सुकारो साहू कोसागोंदी COVID टीका लगाकर कार्यक्रम शुभारंभ क़िया…

0
Spread the love

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरी कला में आज गांव के प्रथम नागरिक सरपंच टी आर मंडावी के साथ साथ श्री देवनाथ पड़किभाठ, मन्नू लाल सिन्हा मोहरा एवम् सुकारो साहू कोसागोंदी COVID टीका लगाकर कार्यक्रम शुभारंभ क़िया बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला में संस्था के संस्था प्रभारी श्री सी पी देशमुख एवम् स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री आईं एल साहू के निगरानी व मार्गदर्शन में सत्र स्थपित कर टीका करण दल द्वारा नियमित रूप से COVID टीका लगाया जा रहा है। अभी वर्तमान समय में 60 वर्ष व 60 से अधिक उम्र दराज व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका करण किया जा रहा है जिनकी सूचना मितानिनों, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पंचायत सचिव, कोटवार व अन्य माध्यमों से किया जा रहा है टीका करण की गतिविधियों पर संस्था प्रभारी सी पी देशमुख द्वारा जानकारी दिया कि सत्र स्थल पर तत्काल पंजीयन कराकर टीकाकरण किया जा रहा है जिनके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, वोटर आईडी, की जरूरत होती हैं। टीकाकरण उपरांत हितग्राहियों को 30 मिनट के लिए बिठाकर निगरानी में रखा जाता है यह टीका के कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है, यदि घर जाने के पश्चात किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती हैं तो टीकाकरण कार्ड में दिए गए संपर्क नंबर पर परामर्श लिया जावे। सरपंच मंडावी द्वारा अपील किया गया कि 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज व्यक्ति इस संस्था में निर्धारित समय पर आकर अपनी टीकाकरण कराए एवम् लोगों को प्रेरित करे साथ ही साथ COVID के संक्रमण नियंत्रण बचाव हेतु शासन के निर्देशों के तहत नियमित मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना, नियमित हाथों की साबुन पानी से धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवम् लोगों को जागरूक करे। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आई एल साहू ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनका उम्र 45 से 59 साल के हो जिनको कोई गम्भीर बीमारी की समस्या हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में मेडिकल ऑफिसर के द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करावे टीका निः शुल्क लगाई जा रही हैं। टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि लाने पर्यवेक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ को आवश्यक जानकारी देकर प्रेरित क़िया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुनीता मस्के सीता राम साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, भानुप्रिया सिन्हा SN एवम् घनश्याम भारती के साथ साथ सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला में संस्था के संस्था प्रभारी श्री सी पी देशमुख एवम् स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री आईं एल साहू के निगरानी व मार्गदर्शन में सत्र स्थपित कर टीका करण दल द्वारा नियमित रूप से COVID टीका लगाया जा रहा है।
अभी वर्तमान समय में 60 वर्ष व 60 से अधिक उम्र दराज व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका करण किया जा रहा है जिनकी सूचना मितानिनों, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पंचायत सचिव, कोटवार व अन्य माध्यमों से किया जा रहा है
टीका करण की गतिविधियों पर संस्था प्रभारी सी पी देशमुख द्वारा जानकारी दिया कि
सत्र स्थल पर तत्काल पंजीयन कराकर टीकाकरण किया जा रहा है जिनके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, वोटर आईडी, की जरूरत होती हैं। टीकाकरण उपरांत हितग्राहियों को 30 मिनट के लिए बिठाकर निगरानी में रखा जाता है यह टीका के कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है, यदि घर जाने के पश्चात किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होती हैं तो टीकाकरण कार्ड में दिए गए संपर्क नंबर पर परामर्श लिया जावे।
सरपंच मंडावी द्वारा अपील किया गया कि 60 व 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज व्यक्ति इस संस्था में निर्धारित समय पर आकर अपनी टीकाकरण कराए एवम् लोगों को प्रेरित करे साथ ही साथ COVID के संक्रमण नियंत्रण बचाव हेतु शासन के निर्देशों के तहत नियमित मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना, नियमित हाथों की साबुन पानी से धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवम् लोगों को जागरूक करे।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आई एल साहू ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनका उम्र 45 से 59 साल के हो जिनको कोई गम्भीर बीमारी की समस्या हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में मेडिकल ऑफिसर के द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करावे टीका निः शुल्क लगाई जा रही हैं। टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि लाने पर्यवेक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ को आवश्यक जानकारी देकर प्रेरित क़िया जा रहा है
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुनीता मस्के सीता राम साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, भानुप्रिया सिन्हा SN एवम् घनश्याम भारती के साथ साथ सभी कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed