15 मार्च से 22 मार्च तक कुपोषण व रकल्पता दूर करने घर घर जाकर कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी

0
Spread the love

15 मार्च से 22 मार्च तक कुपोषण व रकल्पता दूर करने घर घर जाकर कृमि नाशक दवाई खिलाई जाएगी बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन क्रियान्वयन हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता मितानिन एवम् स्वास्थ्य अमला का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता मिनानिनो एवम् स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर भ्रमण कर 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबेंडाजल को गोली खिलाई जाएगी एलबेंडाजल गोली का महत्व बच्चों में कुपोषण व रक्त अल्पता को दूर करना, जिससे बच्चे का शाररिक व बौद्धिक विकास हो सके बच्चो में कुपोषण गम्भीर समस्या है जिनसे बच्चे बार बार बिमार पड़ते हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्मरण शक्ति की कमी हो जाती है जिसका शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एलबेंडाजल की गोली मीठी होती है चबाकर खाने से फायदे ज्यादा है उक्त बातें खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कृमि संक्रमण से कैसे बचें के आर उर्वशा बी ई टी ओ ने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत भोजन से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन पानी से धुलाई, नाखूनों की कटाई, बाजार से लाए फल सब्जी को अच्छी तरह धोकर पकाकर खाए, शौचालय का उपयोग, व चप्पल पहनकर ही जाएं एवम् खाने पीने की चीजों को ढककर रखें यदि हम इन व्यवहारों को अमल में लाए तो कृमि संक्रमण से बच सकते हैं। श्री जे डी गंधर्व द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कार्य योजना, प्रबंधन व रिपोर्टिंग विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवम् सेक्टर सुपर वाइजर आर के ध्रुव द्वारा आवश्यक बैठक व्यवस्था की गई। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर
रावटे के निर्देशन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन क्रियान्वयन हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता मितानिन एवम् स्वास्थ्य अमला का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। आंगनवाडी कार्यकर्ता मिनानिनो एवम् स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर भ्रमण कर 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एलबेंडाजल को गोली खिलाई जाएगी
एलबेंडाजल गोली का महत्व बच्चों में कुपोषण व रक्त अल्पता को दूर करना, जिससे बच्चे का शाररिक व बौद्धिक विकास हो सके बच्चो में कुपोषण गम्भीर समस्या है जिनसे बच्चे बार बार बिमार पड़ते हैं, रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्मरण शक्ति की कमी हो जाती है जिसका शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
एलबेंडाजल की गोली मीठी होती है चबाकर खाने से फायदे ज्यादा है उक्त बातें खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया
कृमि संक्रमण से कैसे बचें
के आर उर्वशा बी ई टी ओ ने बताया कि व्यक्तिगत स्वच्छता के अन्तर्गत भोजन से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन पानी से धुलाई, नाखूनों की कटाई, बाजार से लाए फल सब्जी को अच्छी तरह धोकर पकाकर खाए, शौचालय का उपयोग, व चप्पल पहनकर ही जाएं एवम् खाने पीने की चीजों को ढककर रखें यदि हम इन व्यवहारों को अमल में लाए तो कृमि संक्रमण से बच सकते हैं।
श्री जे डी गंधर्व द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कार्य योजना, प्रबंधन व रिपोर्टिंग विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवम् सेक्टर सुपर वाइजर आर के ध्रुव द्वारा आवश्यक बैठक व्यवस्था की गई।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed