मास्क नहीं लगाने वाले का आज चलानी की कार्यवाही व मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया गया

0
Spread the love

मास्क नहीं लगाने वाले का आज चलानी की कार्यवाही व मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया गया बालोद–विकास खंड गुरूर में आज जिला प्रशासन के निर्देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, नियंत्रण व बचाव हेतु किए जा रहे प्रयास के तहत पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवम् नगर पंचायत विभाग द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों को अम्बेडकर चौक गुरूर में चलानी की कार्यवाही किया गया एवम् मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया गया लोग आज भी शासन के दिशनिर्देशों को दर किनार करते हुए लापरवाही बरत रहे है जिनके कारण COVID संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का आज भी बिना डर भाव के बिना मास्क पहने बड़े बड़े आयोजनों आना जाना लगा है जानबूझकर लोग ऐसे गलती कर रहे है साथ ही साथ लोग COVID जांच कराने कतराते है आज अम्बेडकर चौक पर चलानी कार्यवाही के साथ साथ 29 लोगों का COVID टेस्ट कराया गया एवम् शासन के दिशनिर्देशों का पालन करने समझाईस दिया गया मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग से तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि हमे संक्रमण के बचाव हेतु नियमित मास्क का उपयोग, साबुन पानी से हाथो की धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवम् किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में जाकर जांच व परामर्श लेवे, साथ में नायब तहसीलदार श्री एन टी भुआर्य, उपस्थित एवम् मुख्य नगर पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे। थाना प्रभारी ए के नेताम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के कर्मचारी एवम् स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी जी आर रावटे, विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी के आर उर्वशा एवम् मेडिकल टीम के सदस्य चमन कुर्रे, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, रेशमा, रोशन सुधाकर, भुवन साहू एवम् ओमकार उपस्थित रहे। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–विकास खंड गुरूर में आज जिला प्रशासन के निर्देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण, नियंत्रण व बचाव हेतु किए जा रहे प्रयास के तहत पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवम् नगर पंचायत विभाग द्वारा मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों को अम्बेडकर चौक गुरूर में चलानी की कार्यवाही किया गया एवम् मेडिकल टीम द्वारा COVID जांच किया गया लोग आज भी शासन के दिशनिर्देशों को दर किनार करते हुए लापरवाही बरत रहे है जिनके कारण COVID संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का आज भी बिना डर भाव के बिना मास्क पहने बड़े बड़े आयोजनों आना जाना लगा है जानबूझकर लोग ऐसे गलती कर रहे है साथ ही साथ लोग COVID जांच कराने कतराते है
आज अम्बेडकर चौक पर चलानी कार्यवाही के साथ साथ 29 लोगों का COVID टेस्ट कराया गया एवम् शासन के दिशनिर्देशों का पालन करने समझाईस दिया गया मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग से तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि हमे संक्रमण के बचाव हेतु नियमित मास्क का उपयोग, साबुन पानी से हाथो की धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे एवम् किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में जाकर जांच व परामर्श लेवे, साथ में नायब तहसीलदार श्री एन टी भुआर्य, उपस्थित एवम् मुख्य नगर पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे। थाना प्रभारी ए के नेताम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के कर्मचारी एवम् स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी जी आर रावटे, विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी के आर उर्वशा एवम् मेडिकल टीम के सदस्य चमन कुर्रे, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, रेशमा, रोशन सुधाकर, भुवन साहू एवम् ओमकार उपस्थित रहे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed