शिक्षा नीति पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला. माँ बहादुर कलारीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर मे.

0
Spread the love

शिक्षा नीति पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला. माँ बहादुर कलारीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर मे. बालोद.. गुरूर :- मॉ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद में दिनांक 24/02/2021 दिन गुरुवार को महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जानकारी देने के लिये डॉ.जशपाल कौर (पंजाब विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा मंडल),श्रीमती निशा साहू (प्रांतीय कार्यकर्ता भारतीय शिक्षा मंडल),डॉ.लीना साहू (जिला संगठक रासेयो बालोद ,जिला -बालोद), श्रीमती निर्मला चौधरी (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शास. हायर से. स्कूल पुरूर),श्री प्रकाश कुमार साहू साथ में किशोर कुमार साहू कार्यक्रम का शुभारंभ से पहले माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद का पूजा अर्चना के पश्चात् अथिति स्वागत किया गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम, श्रीमती अनिता साहू, श्री रामस्वरूप सिन्हा, श्री टीकम शहरे, श्री किरण कुमार यादव, श्री यश्वंत पटेल, श्री खेमप्रकाश कटेन्द्र, श्री नरेन्द्र कुमार खोब्रागडे, श्री हुमन गंजीर, श्री राकेश कुमार पारकर, साथ ही रासेयो स्वयंसेवक कु. उपासना, अजय कुमार, प्रशांत कुमार ,हेमन्त कुमार, कु. गीतेश्वरी, कु. प्रियंका, कु.सुमन समस्त महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पादित की गई। उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम के द्वारा दी गई। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद.. गुरूर :- मॉ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद में दिनांक
24/02/2021 दिन गुरुवार को महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर
जानकारी देने के लिये डॉ.जशपाल कौर (पंजाब विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा मंडल),श्रीमती निशा साहू (प्रांतीय
कार्यकर्ता भारतीय शिक्षा मंडल),डॉ.लीना साहू (जिला संगठक रासेयो बालोद ,जिला -बालोद), श्रीमती निर्मला चौधरी
(कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शास. हायर से. स्कूल पुरूर),श्री प्रकाश कुमार साहू साथ में किशोर कुमार साहू
कार्यक्रम का शुभारंभ से पहले माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद का पूजा अर्चना के पश्चात् अथिति स्वागत किया
गया साथ ही उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम, श्रीमती
अनिता साहू, श्री रामस्वरूप सिन्हा, श्री टीकम शहरे, श्री किरण कुमार यादव, श्री यश्वंत पटेल, श्री खेमप्रकाश
कटेन्द्र, श्री नरेन्द्र कुमार खोब्रागडे, श्री हुमन गंजीर, श्री राकेश कुमार पारकर, साथ ही रासेयो स्वयंसेवक कु.
उपासना, अजय कुमार, प्रशांत कुमार ,हेमन्त कुमार, कु. गीतेश्वरी, कु. प्रियंका, कु.सुमन समस्त
महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पादित की गई।
उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम के द्वारा दी गई।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed