पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की आसमान वृद्धि पर केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है दीना राम चेलक..
पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की आसमान वृद्धि पर केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है दीना राम चेलक.. बालोद.. देश मे आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन आसमान पर छूट रहे है जिसके लिए केंद्र के भाजपा मोदी सरकार जिम्मेदार है और अपने चहेते उद्योग पतियो अंबानी और अडानी एवं पूंजीपतियो को लाभ पहुंचाने के लिए जान बुझकर पेट्रोल के दाम 100 रूपये के पार डीजल 90 रूपये के पार एवं रसोई गैस 980 रूपये के पार हो गया है. आज तक के सबसे अधिक दाम बढ़ाए गए है जिससे अन्य सामग्री का रेट आटोमेटीक बढ़ सके और पूंजीपतियो और उद्योग पतियो को लाभ बहुच सके. पूर्व मे मनमोहन सिंह की सरकार के समय 10 से 15 पैसे बढते थे तब भाजपाई लोग सड़क मे आकर विरोध करते थे । परन्तु जब से देश मे भाजपा नरेंद्र मोदी के सरकार आऐ है तब से तेल कंपनियो को छूट दिए गए है. कम्पनी रोज अपने मन चाहे रेट बढा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार को कमीशन के रूप दे रहे है देश के भाजपा सरकार विभिन्न राज्यो मे चुने हुए सरकार पद और पैसों की ताकत पर विधायको को खरीद कर कांग्रेस के सरकार को गिरा रहे है. किसानो को बर्बाद कर रहे है. छत्तीसगढ प्रदेश के कांग्रेस सरकार को बदनाम करने लिए सेटल पूल के चावल 60% नही खरीदा गया GAT का पैसा छ ग सरकार को नही दे रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को नही दे रहे है. आम जनता अपना आशियाना के लिए भटकना पड़ रहा है. किश्त का भुगतान नहीं होने के कारण कई हितग्राहियों को कर्ज लेना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मनरेगा की राशि नही दे रहे है. जिसका विरोध करते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी बालोद अनुसूचित जाति अध्यक्ष दीना राम चेलक ने कहा महँगाई पूरे देश में मे पैर पसार रही है. वैश्विक महामारी के चलते लोगों का काम धंधा बंद हो गया है. आम जनता रोजी मजदूरी के भटक रहे हैं. ऐसे हालत में पेट्रोल. डीज़ल. गैस. का रेट बढ़ाना. न्याय संगत नहीं है. आम जनता को महँगाई का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद.. देश मे आसमान छू रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन आसमान पर छूट रहे है जिसके लिए केंद्र के भाजपा मोदी सरकार जिम्मेदार है और अपने चहेते उद्योग पतियो अंबानी और अडानी एवं पूंजीपतियो को लाभ पहुंचाने के लिए जान बुझकर पेट्रोल के दाम 100 रूपये के पार डीजल 90 रूपये के पार एवं रसोई गैस 980 रूपये के पार हो गया है. आज तक के सबसे अधिक दाम बढ़ाए गए है जिससे अन्य सामग्री का रेट आटोमेटीक बढ़ सके और पूंजीपतियो और उद्योग पतियो को लाभ बहुच सके. पूर्व मे मनमोहन सिंह की सरकार के समय 10 से 15 पैसे बढते थे तब भाजपाई लोग सड़क मे आकर विरोध करते थे । परन्तु जब से देश मे भाजपा नरेंद्र मोदी के सरकार आऐ है तब से तेल कंपनियो को छूट दिए गए है. कम्पनी रोज अपने मन चाहे रेट बढा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार को कमीशन के रूप दे रहे है देश के भाजपा सरकार विभिन्न राज्यो मे चुने हुए सरकार पद और पैसों की ताकत पर विधायको को खरीद कर कांग्रेस के सरकार को गिरा रहे है. किसानो को बर्बाद कर रहे है. छत्तीसगढ प्रदेश के कांग्रेस सरकार को बदनाम करने लिए सेटल पूल के चावल 60% नही खरीदा गया GAT का पैसा छ ग सरकार को नही दे रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को नही दे रहे है. आम जनता अपना आशियाना के लिए भटकना पड़ रहा है. किश्त का भुगतान नहीं होने के कारण कई हितग्राहियों को कर्ज लेना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर
मनरेगा की राशि नही दे रहे है. जिसका विरोध करते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी बालोद अनुसूचित जाति अध्यक्ष दीना राम चेलक ने कहा महँगाई पूरे देश में मे पैर पसार रही है. वैश्विक महामारी के चलते लोगों का काम धंधा बंद हो गया है. आम जनता रोजी मजदूरी के भटक रहे हैं. ऐसे हालत में पेट्रोल. डीज़ल. गैस. का रेट बढ़ाना. न्याय संगत नहीं है. आम जनता को महँगाई का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट