केंद्र सरकार का बजट किसान हितौशी – भुनेश्वर साहू
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबन्द
कोपरा | केंद्र सरकार का बजट किसान हितैषी – भुनेश्वर साहू केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्तमान वित्त वर्ष के बजट को किसान हितैषी बताते हुए क्षेत्र के किसान एवम समाजिक नेता भुनेश्वर साहू जी ने कहा कि इस वर्ष मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी बजट है ! सरकार ने पहली बार किसानों के फसल पर लागत मूल्य के ऊपर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की घोषणा की है जो कि आजाद भारत में पहली बार किसी सरकार के द्वारा किया गया किसनों के लिए हितकारी बजट है ! इसके साथ ही अन्य २२प्रकार के कृषि उत्पाद को एमएसपी के दायरे में लाने की घोषणा की गई है इससे किसानों को उनके उत्पाद पर अतिरिक्त लाभ मिलेगा !! स्वामी नाथन कमिटी ने वर्षो पहले किसानों को उनके उत्पाद के लागत मूल्य पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की बात अपने रिपोर्ट मे कही गई थी परन्तु इस साल के बजट में स्वामी नाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया गया है जो कि स्वागत योग्य कदम है !! इसके साथ ही पूरे देश भर में धान की सरकारी खरीदी का बजट को बढ़ाकर एक लाख पचहत्तर हजार करोड़ रु कर दिया गया है अतिरिक्त राशि के आबंटन से किसानों की अधिक धान सरकारी रेट पर बिक्री होगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी ! इसी वर्ष छत्तीसगढ़ में ६०लाख मीट्रिक टन चावल खरीदा गया इसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक धान कि खरीदी कि गई तथा अधिक किसानों को इसका लाभ हुआ ! इसी प्रकार से भारत सरकार ने अपने बजट में १६लाख करोड़ रु कृषि क्षेत्र में किसानों को ऋण देने के लिए रखा है जिससे लघु एवम सीमांत कृषक अपने खेती बाड़ी के लिए अधिक से अधिक कृषि ऋण लेकर अपने खेती बाडी को अधिक उपजाऊ और उन्नत शील बना सकेंगे !! किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक पहल निश्चित ही स्वागत योग्य कदम है ! गत वर्ष से लघु एवम सीमांत कृषकों को प्रति वर्ष ६हजार रु किसान सम्मान निधि के नाम से दिया जा रहा है जो की गरीब किसान के लिए मृत संजीवनी का काम कर रहा है !! इस प्रकार केंद्र सरकार का कृषि बजट किसान हितैषी एवम अन्नदाता के सम्मान के अनुरूप बजट है ! इसी बजट में यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा प्रदान कर दिया जाता तो सोने में सुहागा होता ! न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी कलेवर मिलने से किसान का कोई भी फसल समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकेगा को किसानों के लिए अत्यंत ही लाभकारी होगा !!