पोषण अभियान में शोषण चरम पर….. छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ…… विकास के उपसंचालक (पोषण अभियान) द्वारा बिना प्रशासकीय अनुमोदन के व्हाट्सएप के माध्यम से 67 तकनीकी सलाहकारों की सेवा समाप्ति का फरमान्-मुख्यमंत्री को बदनाम करने साजिश की निंदा-प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास विभाग के अधीन पोषण अभियान में कार्यरत् 67 तकनिकी सलाहकार कर्मचारियों को माह-मार्च से अगस्त माह तक कोरोना संक्रमण, बचाव कार्य में सेवा लेने के बाद न केवल कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण बचाव कार्य एवम विभाग के अन्य कार्यों में सेवा लेने बाद अप्रैल से अगस्त अर्थात 5 माह से वेतन से वंचित किया गया अपितु उपसंचालक (पोषण अभियान) द्वारा उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश संबंधितों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया है। उक्त प्रकरण में कर्मचारियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से सेवाओ में निरंतरता एवम मानदेय भुगतान के सम्बंध में पूछे जाने पर फ़ाइल प्रशासकीय अनुमोदन हेतु प्रचलन में होने की बात बताते हुए आश्वासन देते रहे एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु भी कहा जाता रहा । इसके बाद उपसंचालक (पोषण अभियान) ने व्हाट्सएप के माध्यम से सेवा समाप्ति का मैसेज दे दिया। इससे नाराज अनियमित कर्मचारियों ने विगत 5 माह का वेतन तत्काल भुगतान करने व तकनीकी सलाहकारों की सेवाओं परियोजना अवधि यथावत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री व माननीय विभागीय मंत्री को संबोधित मांग पत्र सौपा।