स्व.पिता की याद में नन्हें पुत्र नीरव ने किए वृक्षारोपण- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद। हर व्यक्ति अपने पिता का पुनर्जन्म है, पुत्र हमेशा अपने पिता के लिए उनकी यादों के सहारे जीवित रहता है। पिता का ही आशीर्वाद स्नेह व उनके द्वारा किए गए सत्कर्मों की वजह से ही उन्हें समाज में नई पहचान मिल पाता है। पिता की स्मृतियों को संजोए रखना ही पुत्र का परम कर्तव्य है।

इन्हीं बातें को याद कर एक नन्हे पुत्र ने स्व. पिता के जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण कर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जी हाँ हम बात कर रहे बिन्द्रानवागढ़ के कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सभापति स्वर्गीय नीरज ठाकुर की,जिनके छाव में रहकर बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कई छोड़े-बड़े नेताओं को पार्टी में नया पहचान एवं जगह मिला। उन्ही के याद में मासूम पुत्र नीरव ठाकुर ने वृक्षारोपण कर अपने स्वर्गीय पिता को याद किया।पिता के क्षेत्र में ऐसा वर्चस्व कायम था कि आज उनके दुनिया से जाने के बाद लोगों में उनकी यादें जीवित हैं और उन्ही की यादों जिंदा रखने के लिए उनके धर्मपत्नी स्मृति नीरज ठाकुर को जनता ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव में बड़ी अंतर से जीत दिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर बिठाया हैं। स्वर्गीय पति के नक्शे कदम में चलते हुए वे क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हैं।उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं स्वर्गीय पति के समर्थकों को यह आस्वस्त व विश्वास दिलाया हैं कि उनके भरोसे एवं उम्मीद पर वह खरा उतरेंगी और क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में हमेशा अग्रसर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed