मूसलाधार बारिश से रायपुर, बिलासपुर की सड़कें बनी दरिया

Spread the love

रायपुर

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की शाम से लेकर देर रात तक मूसलाधार बरसात हुई, जिससे बिलासपुर में बाढ़ के हालात बन गए। लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मुख्य मार्गों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया और सड़कें भी लबालब हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बिलासपुर सहित कोरबा, रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार की सुबह तहसील कार्यालयों में 55.8 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गईं। इतनी वर्षा इस माह अब तक नहीं हुई थी। गुरुवार की शाम शुरू हुई बरसात रुक-रुक कर रात तक होती रही। फिर रात करीब 11 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश रात डेढ़ बजे तक होती रही, जिससे शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, विनोबा नगर, व्यापार विहार, अज्ञेय नगर, मंगला, तोरवा सहित सरकंडा के बंधवापारा, मोपका सहित कई जगह सड़कें लबालब हो गई और नदियां बहने लगीं।

आज भी हो सकती है बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होकर ओडिसा और छत्तीसगढ़ की ओर अगले तीन दिन में पहुंचने की संभावना है।

मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, टीकमगढ़, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके कारण प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा व वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

You may have missed