*युवा पत्रकार पुष्पेंद्र चुने गए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के नए जिलाध्यक्ष ….* *11 मतों से विजयी होकर, पुष्पेंद्र अब संभालेंगे, यूनियन की कमान* *स्थानीय पत्रकारों की एकजुटता और नेतृत्व परिवर्तन ने संगठन को दी नई दिशा*
*युवा पत्रकार पुष्पेंद्र चुने गए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के नए जिलाध्यक्ष ….*
*11 मतों से विजयी होकर, पुष्पेंद्र अब संभालेंगे, यूनियन की कमान*
*स्थानीय पत्रकारों की एकजुटता और नेतृत्व परिवर्तन ने संगठन को दी नई दिशा*
नारायणपुर ब्यूरो :- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की नारायणपुर जिला इकाई में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार शाम को चुनाव संपन्न हुआ, बेनर्जी पैलेस में आयोजित इस बैठक में जिले भर से आए 23 पत्रकार सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई, चार उम्मीदवारों के बीच मतदान कराया गया इस दौरान 11 वोटो से चुनाव जीतकर युवा पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर को जिलाध्यक्ष चुने गए,चुनाव प्रक्रिया, चुनाव संचालक व यूनियन के संभाग अध्यक्ष अभिषेक बेनर्जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई,कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय पत्रकारों ने जिले में पत्रकारिता की चुनौतियों, स्वतंत्रता और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की, सभी अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपना अपना पक्ष रखा.
रोमांचक मुकाबले में, पुष्पेंद्र ने दर्ज कराई जीत
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष पद के लिए चारों दावेदार दिग्गज पत्रकार हैं, अंतिम समय तक यह बता पाना मुश्किल हो रहा था की बहुमत किसे प्राप्त होगा परंतु अंततः पुष्पेंद्र ने 11 मत पाकर जीत दर्ज कराया, चुनाव प्रक्रिया शहर के प्रतिष्ठित होटल बैनर्जी पैलेस मे शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक वातावरण में पूरी की गई।
स्थानीय पत्रकारों की भूमिका सराहनीय
चुनाव में नारायणपुर के ग्रामीण और शहरी अंचलों से जुड़े पत्रकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, अध्यक्ष पद के दावेदारों में डे नारायण बघेल, रोशन ठाकुर, हरिया सोनी, ग्रामीण पत्रकारों में संतनाथ उसेंडी, सुखमन कचलाम, दीनू बघेल, बोधन नाग, संतोष साहू ब्रिज मानिकपुरी शामिल रहे वही वरिष्ठ पत्रकारों मे चुनाव अधिकारी के रूप में संजय नंदी, कमलापति मिश्र,रवि साहू, तथा अविनाश देवांगन, आकाश जैन, किशोर आर्य, दिनेश रजक, अनुज जोशी, प्रीतेश जैन, मुकेश सिंह, नारायण बेनर्जी, तेनसिंह ठाकुर, सुरेश सोनी संगठन की मजबूती और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से अपने क्षेत्रों में पत्रकारों को आ रही चुनौतियों को प्रमुखता से रखा, जिस पर नई कार्यकारिणी द्वारा ठोस पहल का आश्वासन दिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर का संबोधन
चुनाव परिणाम के बाद अपने संबोधन में पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को निष्पक्ष, पारदर्शी और पत्रकार हितैषी दिशा में आगे ले जाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे नारायणपुर पत्रकार समाज का दायित्व है कि हम मिलकर सच और समाज के हक की आवाज को आगे बढ़ाएं।”
संगठन की अगली योजना
संभाग अध्यक्ष अभिषेक बैनर्जी ने बताया कि आने वाले समय में जिले में पत्रकारों के लिए, पत्रकारों को अधिमान्यता प्राप्त करवाना, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के लिए भवन, पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए शासन स्तर पर यथासंभव प्रयत्न करना, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण, कानूनी सहायता और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही नए पत्रकारों को यूनियन से जोड़ने की पहल भी प्राथमिकता में रहेगी।
प्रदेश स्तर के पत्रकारों में दी बधाई
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे, प्रदेश महासचिव कुलवंत सलूजा, राष्ट्रीय महासचिव शिव शंकर सोनपिपरे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व्यास पाठक ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी