सचिव तुकाराम नायक खा गया पेंशन, गरीबो को दे दिया टेंशन , जनपद अधिकारी नहीं ले रहे है कोई एक्शन | मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरिघाट का है मामला |
रायपुर | ग्राम पंचायत बिरिघाट के सचिव तुकाराम नायक के द्वारा पेंशनधारियो के पेंशन को गबन कर लिया गया है और ग्रामीणों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण से पेंशनधारियो को भारी टेंशन हो गया है इसके बाद भी जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है | उप सरपंच कनेश्वर मांझी के नेतृत्व में आज मैनपुर ब्लॉक के बीरीघाट पंचायत के 30 ग्रामीण गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के समक्ष पहुंचे | ग्रामीणों के साथ पहुंचे बनसिंग ने कलेक्टर को अलग से आवेदन दिया, जिसमें पीड़ित पिता ने बताया कि 14 साल के दिव्यांग बेटी गिरुमती यादव को दो साल से पंचायत पेंशन देना बंद कर दिया है. राशि नियमित आहरण भी हो रहा है. पंचायत सचिव को कहने पर पेंशन की रकम अपने पास सुरक्षित होना बता रहा. भुगतान के लिए हमेशा तारीख पर तारीख दिया जाता है. सालभर से बगैर पगार के काम कर रहे भृत्य राजेंद्र यादव ने भी वेतन भुगतान की गुहार लगाई | ग्रामीणों ने पंचायत में हो रही अनियमितता को गिनाकर सचिव तुकाराम नायक को बर्खास्त करने की मा किया है | ग्रामीणों के आवेदन में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, पीडीएस भवन, महिला सामुदायिक भवन जैसे कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को अधूरा बताया गया है. शिकायत में कहा गया है कि सालभर से पंचायत में कोई सभा नहीं हुई. सारे सभा कागजों में दर्शाए जा रहे. किसी भी कार्य की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती. ग्राम पंचायत विकास मद के लाखों रुपए को कागजों में दर्शाया जाता है. शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला पंचायत को जांच के निर्देश दिए |