*“टेक्नॉलॉजी के वैश्विक प्रगति में भारत का आर्थिक भविष्य उज्ज्वल है “ आर्थिक विशेषज्ञ नवदीप पुराणिक ने विचार सत्र में कहा*
*“टेक्नॉलॉजी के वैश्विक प्रगति में भारत का आर्थिक भविष्य उज्ज्वल है “ आर्थिक विशेषज्ञ नवदीप पुराणिक ने विचार सत्र में कहा*
प्योर संस्था द्वारा “माइक्रो इकानामिक्स और सोशल डेवलपमेंट “ विषय पर आज वृंदावन हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता युरोपियन यूनियन के लिये वैश्विक आर्थिक नीति के सलाहकार नवदीप पुराणिक थे . उन्होंने कहा कि भविष्य का परिदृश्य टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. पहले के समय की बनिस्बत आज बैकिंग में टेक्नोलॉजी के कारण बदलाव हम सबको महसूस हो रहा है. इस बदलाव के दायरे में संपुर्ण अर्थव्यवस्था आ जायेगी. युवा शक्ति संपन्न भारत के लिये इस टेक्नोलॉजिकल वातावरण में आर्थिक विकास की अनंत संभावना है।
सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्योर के संस्थापक डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि मानवता को समाने रखकर आर्थिक विकास की योजना बनाने की आवश्यकता है । सिर्फ़ लाभ पर आधारित व्यवस्था अराजकता और विषमता को ही पैदा करती है । गरीब अमीर की विषमताओं को कम करने के लिये विकास की योजनाओं को स्थानीय परिवेश के अनुकूल होना चाहिए।
सत्र के वक्ता नवीन कालेज के इकानामिक्स के प्रोफ़ेसर विनोद जोशी ने भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुरूप योजना से भारत को हुई फ़ायदे को बताया . समाजसेवी वर्निका शर्मा ने कहा कि महिला शक्ति के आर्थिक योगदान को सबल बनाने से मानवीयता को संबल मिलेगा। विशिष्ट अतिथि अर्पितानंद ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर आधारित प्रउत अर्थव्यवस्था में सबको भौतिक मानसिक और आत्मिक उन्नति का अवसर है जो हरेक मानव का सहज अधिकार है. कार्यक्रम के आयोजक सुनील शर्मा ने युरोपियन यूनियन के विशेषज्ञ नवदीप पुराणिक का विस्तृत परिचय दिया और बताया कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के स्टार्टअप को भी नवदीप पुराणिक लंबे समय से प्रोत्साहित करते रहे हैं. कार्यशाला का संचालन एडवोकेट संतोष ठाकुर , डॉ संगीता कौशिक, और सुरज दुबे ने किया . कार्यशाला में विभिन्न कालेज के युवा साथियों समेत शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।