*स्मरण एवं नमन किये गए पंडित रविशंकर शुक्ल*
*स्मरण एवं नमन किये गए पंडित रविशंकर शुक्ल*
रायपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, आशीर्वाद भवन रायपुर के संस्थापक अध्यक्ष पं. रविशंकर शुक्ल जी की जयंती दिवस (2 अगस्त) को शुक्ल परिवार के सदस्यों, समाज के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल के स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में आशीर्वाद भवन स्थित पं. रविशंकर शुक्ल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पं. रविशंकर शुक्ल जी के परिवार से पं. अमितेश शुक्ल विधायक एवं पूर्व मंत्री छ.ग. शासन के द्वारा मूर्ति के ऊपर नवनिर्मित छत्र का अनावरण किया। परिवार के सम्माननीय सदस्यों में पं. कमलेश शुक्ल, पं. गौतम मिश्र, पं. अनुराग शुक्ल, पं. अनुपम शुक्ल, पं. अमिताभ शुक्ल, पं. अनुभव शुक्ल, उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में पं. रविशंकर शुक्ल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश, प्रदेश, शहर एवं समाज के लिए उनके योगदान को याद किया गया एवं योगदान को सादर नमन किया । पं. रविशंकर शुक्ल जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके स्वतंत्रता सेनानी तथा राजनीतिक सामाजिक विकास के साथ साथ शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना एवं योगदान की जानकारी प्रदान की । मंच संचालन उपाध्यक्ष पं राघवेंद्र मिश्र ने किया तथा आभार व्यक्त स्कूल प्रभारी पं. अतुल पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल जी के परिवार से पं. अमितेश शुक्ल, पं. कमलेश शुक्ल, पं. अमिताभ शुक्ल, पं. अनुपम शुक्ल, पं. अनुराग शुक्ल, पं. गौतम मिश्र, पं. अनुभव शुक्ल, एवं समाज के अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल, सचिव पं. सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राघवेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष पं.संतोष दुबे, सलाहकार श्रीमती ममता शुक्ला, सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री, सहसचिव पं. गौरव शुक्ल, स्कूल प्रभारी पं. अतुल पाण्डेय कार्यकारिणी सदस्य पं. रामकिशोर दीक्षित, पं. प्रकाश अवस्थी, पं. प्रदीप शुक्ल, पं. चन्द्रिकाशंकर बाजपेयी, पं. प्रशांत शुक्ल (मान), पं. देवेंद्र पाठक (गुड्डू), पं. साजेंद्र पाण्डेय, पं. प्रसून दीक्षित, पं. अनिल शुक्ल, पं. अजय अवस्थी, पं. विदोष द्विवेदी, पं. शारदा प्रसाद बाजपेयी, श्रीमती अर्चना त्रिवेदी, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती रीता पाण्डेय, तापसी, पं. आलोक पाण्डेय, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. सुशील तिवारी, पं. एस.एस. त्रिवेदी, पं. विमल शुक्ल, पं. अशोक दीक्षित, पं. रविन्द्र शुक्ल, पं. कुणाल शुक्ल, पं. एन एल शुक्ल, पं. शशांक त्रिवेदी, पं. नितिन झा सहित बड़ी संख्या समाज के लोग उपस्थित रहे।