*मनीष साहू जी को मिला प्रदेश महामंत्री का दायित्व ,,,*

0
Spread the love

*मनीष साहू जी को मिला प्रदेश महामंत्री का दायित्व ,,,*

 

 

बहुत जल्द विशाल और भव्य रूप से होगा रक्तदान शिविर ,,
,छात्र युवा मंच के सदस्यों ने दी बधाई ..
रायपुर…..देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवा भावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक श्री नागेश यदु जी प्रदेश संगठक श्री लिकेश्वर सिन्हा सर जी के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में प्रदेश प्रमुख श्री चंद्रभान जंघेल जी प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा किया गया जिसमें मनकी निवासी मनीष साहू जी को प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया

मनीष साहू जी ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं हमें गर्व है कि हम इस संगठन के पदाधिकारी हैं जब से संगठन में जुड़े हैं हमारा एक अलग पहचान बना है मैं इस संगठन से जुड़कर निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करता रहूंगा संगठन में सदस्यता ग्राम अध्यक्ष के रूप में शुरू हुआ उसके बाद निरंतर मुझे 2020 में सुरगी मंडल का उपाध्यक्ष 2021 में राजनांदगांव जिला शहर प्रमुख 2022 में राजनांदगांव जिला उपाध्यक्ष और 2023 में प्रदेश महामंत्री और इस बार 2024 में प्रदेश मंत्री के पद का दायित्व मिला है

जिसे मैं अपनी पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा और मैं निरंतर छात्र युवा मंच परिवार से जुड़कर रक्तदान निशुल्क शिक्षा यातायात जागरूकता पौधा रोपण व समाज सेवा जैसे हमेशा रचनात्मकता व सकारात्मक कार्य करता रहूंगा और साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को कार्य करने के लिए प्रेरित करूंगा ।

*सबसे विशाल और भव्य रक्तदान शिविर*
22 जनवरी 2025 भगवान श्री राम जी के अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा कि राजनांदगांव के गुरुव्दारा चौक से फौवारा चौक तक छात्र युवा मंच के 100वें रक्तदान शिविर में 1000 युवा एक साथ रक्तदान करेंगे राजनांदगांव बनेगा रक्तवीरो का शहर आप भी रक्तदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed