*विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त बैठक में शिशुपाल सिंह राजपुत बने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले में दायित्वों का परिवर्तन*
*विश्व हिंदू परिषद की प्रान्त बैठक में शिशुपाल सिंह राजपुत बने प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले में दायित्वों का परिवर्तन*
छत्तीसगढ़ प्रदेश की बैठक रायपुर के संत शदानी दरबार में 20, 21 एवं 22 मार्च को रखी गई थी जिसमें कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों को गति देने के लिए केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद पराण्डे जी के द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगो के द्वारा गाँव गाँव में चले अक्षत अभियान को संगठन से जोड़ कर संगठन का विस्तार गाँव गाँव तक करने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये संगठन के आयामो को पूर्ण करना, सभी कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो एवं आचरण में रहकर संगठन का कार्य करने के निर्देश दिया गया। भारत सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) जो लाया गया है विश्व हिंदू परिषद पहले से ही बाहर से आये हिंदू,सिख, जैन,बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने का कार्य कर रहा है लेकिन भारत सरकार के द्वारा लिया गया निर्णय से आसानी से शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी इसका विश्व हिंदू परिषद स्वागत करता है मिलिंद पराण्डे के द्वारा सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को (CAA) क़ानून के तहत सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने में सहयोग करने का आग्रह किया,संगठन के कार्यों को गति देने के लिए दायित्वों का विस्तार हुआ जिसमें गरियाबंद ज़िलाध्यक्ष शिशुपाल सिंग राजपूत जी को नवीन दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद का दिया गया,प्रकाश निर्मलकर गरियाबंद जो की संघ के कार्यकर्ता रहे उनको विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद का ज़िलाध्यक्ष,ज़िला सह मंत्री गौरीशंकर कश्यप को ज़िला मंत्री,ज़िला सह संयोजक मोहित साहू को ज़िला संयोजक बजरंग दल,संघ क्षेत्र से निखिल यादव को ज़िला सह मंत्री,डिगेश्वर वर्मा जी को राजिम विभाग (गरियाबंद,महासमुंद, धमतरी) का सह मंत्री एवं कुलेश्वर सिन्हा को विभाग सह संयोजक बनाया गया। संत युधिष्ठिर महाराज जी, मिलिंद पराण्डे जी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा,प्रदेश मंत्री विभूतिभूषण पांडेय उपस्थित सभी संतों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ॐ का उच्चारण कर सभी को शुभकामनाएँ दी।