खैरागढ़ में युवा रचना शिविर (कहानी)का आयोजन
खैरागढ़। 22 से 24 सितंबर 2023 तक तीन दिवसीय आवासीय रचना शिविर का आयोजन साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा खैरागढ़ में किया जा रहा है ।यह कहानी पर आधारित होगा।इस आयोजन में स्रोत व्यक्ति के रूप में देश के प्रतिष्ठित कहानीकार जयनंदन (झारखंड) मनोज रुपड़ा (नागपुर) आशुतोष दुबे (मध्य प्रदेश), राकेश मिश्र, लोकबाबू, और समीक्षक जयप्रकाश ( दुर्ग ) उपस्थित रहेंगे । उद्घाटन 22 सितंबर को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के लोक संगीत विभाग के सभागार में सुबह 10:30 होगा। बाकी दोनों दिनों की कार्यशाला बाफना भवन गोल बाजार में होगी । उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साहित्यकार डॉ. जीवन यदु रहेंगे और अध्यक्षता डॉ.प्रशांत झा करेंगे। 23 और 24 सितंबर की कार्यशाला व समापन समारोह बाफना भवन में सम्पन्न होगी । समापन समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. जयप्रकाश और अध्यक्षता डॉ योगेंद्र चौबे करेंगे। इस रचना शिविर में 50 से ज्यादा प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के संयोजक संकल्प पहटिया और सहसंयोजक यशपाल जंघेल रहेंगे। इस आयोजन की जानकारी ईश्वर सिंह दोस्त, अध्यक्ष साहित्य अकादमी और संस्कृति विभाग के शिविर समन्वयक मृगेंद्र सिंह ने दी। इस आयोजन में पाठक मंच और प्रगतिशील लेखक संघ खैरागढ़ के सदस्य डॉ .वीरेन्द्र मोहन, विनयशरण सिंह, डॉ.साधना अग्रवाल,अनुराग तूरे, कमलाकांत पाण्डेय,टी.के.चंदेल , डॉ. देवमाइत मिंज, रविंद्र पांडेय, रवि यादव, महेंद्र वर्मा, गिरधर सिंह राजपूत, डॉ .नत्थू तोड़े, दूजराम साहू, डॉ .दीपशिखा पटेल, याहिया नियाजी, प्रशांत सहारे ,जीवेश सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे । इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है।