कांगो में विद्रोहियों ने कम से कम 44 ग्रामीणों की हत्या की

Spread the love

कांगो में विद्रोहियों ने कम से कम 44 ग्रामीणों की हत्या की

किंशासा
कांगो के अशांत पूर्वी हिस्से में चरमपंथी संगठनों से जुड़े विद्रोहियों ने अलग-अलग हमलों में 44 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी है। स्थानीय अधिकारियों और नागरिक संस्थाओं के नेताओं ने  यह जानकारी दी।

प्रांत के गवर्नर के प्रतिनिधि सैमसन सिमारा ने बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े 'द अलायड डेमोक्रेटिक फोर्स' के विद्रोहियों ने उत्तरी किवु प्रांत के किशनगा गांव पर हमला किया और कांगो सेना के एक सदस्य सहित 33 लोगों की हत्या कर दी। सिमारा ने बताया कि विद्रोहियों ने विरुंगा नेशनल पार्क ले जाकर उनकी हत्या कर दी।

नागरिक संस्था के नेता सैमुअल नगुंजोलो के अनुसार, विद्रोहियों ने मंगलवार को इतुरी प्रांत में 11 अन्य ग्रामीणों की हत्या कर दी।

उत्तरी किवु में कांगो सेना के प्रवक्ता कैप्टन एंथनी मुलुशायी के बताया कि सेना ने छह विद्रोहियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि कुछ बंधकों को मुक्त करा लिया गया है।

हमास के वित्तीय ढांचे को खत्म करने के लिए अमेरिका-ब्रिटेन ने लगाया नया प्रतिबंध

 अमेरिका और ब्रिटेन ने हमास पर लगाया नया प्रतिबंध

वॉशिंगटन
 हमास को कमजोर करने और वित्तीय ढांचे को समाप्त करने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन ने नया प्रतिबंध लगाया है।

अमेरिका ने हमले के बाद अपने तीसरे दौर के प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें हमास के प्रमुख अधिकारियों और उन तंत्रों को निशाना बनाया गया, जिसके तहत ईरान हमास और उसके सहयोगी फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) और एक अन्य आतंकवादी समूह को सहायता प्रदान करता है।

ब्रिटेन सरकार ने अपने आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध सूची में छह नए नाम जोड़े हैं, जिनमें हमास से जुड़े चार व्यक्ति शामिल हैं। अमेरिकी वित्त सचिव जेनेट येलेन ने एक बयान में कहा कि अमेरिका हमास को उसके अत्याचारों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने और उपयोग करने को रोकने के लिए ब्रिटेन सहित अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा कि हमास के हमले से अत्यधिक कष्ट हुआ है। आतंकवाद अलग-अलग नहीं होता है। येलेन ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हम निर्णायक रूप से हमास के वित्तीय ढांचे को खत्म करने और उन्हें बाहरी वित्तीय मदद से अलग करने के लिए नए फंडिंग चैनलों को रोकने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

 

You may have missed