यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का प्रावधान
बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सफर के दौरान अपने यात्रियों की हर छोटी जरूरत और परेशानी का बड़ी बारीकी से ध्यान रखती है। इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशनों पर नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया गया है। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा हो रहा है। इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा, जिससे अब स्टेशनों पर लगने वाली टिकट की लाइन का झंझट भी खत्म हो गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 55 प्रमुख स्टेशनों पर 88 एटीवीएम स्थापित किया गया है। इसमे बिलासपुर मण्डल के 19 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम, रायपुर मण्डल के 13 स्टेशनों पर 19 एटीवीएम,नागपुर मण्डल के 23 स्टेशनों पर 30 एटीवीएम मशीनों की व्यवस्था की गई है। इन स्टेशनों में बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, शहडोल, कोरबा, अनूपपुर, अकलतरा,नैला, पेंड्रा रोड, खरसिया, उमरिया, कोतमा, शक्ति, बुढ़ार, बाराद्वार, अंबिकापुर, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ ,उसलापुर, करगी रोड, गोंदिया, इतवारी, राजनांदगांव, छिंदवाड़ा, बालाघाट, भंडारा रोड, डोंगरगढ़, कामठी, तुमसर रोड, वडसा, आमगांव, तिरोड़ा, चंदा फोर्ट, अजुर्नी, ब्रह्मपुरी, वारासिवनी, बिरसोला, मूल मरोड़ा, सौंदड़, नागभीड़, कटंगी, नैनपुर, घंसौर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस,भाटापारा,तिल्दा, निपनिया, हथबंद, बिल्हा, दल्ली राजहरा, भिलाई नगर, बालोद, मरोड़ा सम्मिलित हैं।
एटीवीएम मशीन से टिकट निकालने का तरीका
एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन को मैप या उसका नाम लिखकर भी चुना जा सकता है। स्टेशन चुनने के बाद ट्रेन के जिस क्लास में सफर करना है, उस क्लास को चुनना होगा। इसके बाद टिकट का किराया देना होगा। जिसके लिए स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। यूपीआई और कैश से भी टिकट की पेमेंट किया जा सकता है। अगर स्मार्ट कार्ड से टिकट लिया जाना है तो स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुनकर मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर अपना कार्ड रखना होगा। जिसके बाद मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी। कार्ड से पैसा कटने के बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जाएगी। यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट का उपयोग करने पर 3 फीसदी बोनस का लाभ मिलेगा।
इस मशीन की खासियत यह है कि इससे रेल यात्री टिकट काउंटर पर लगी भीड़ भाड़ से बचते हुए ऑनलाइन पेमेंट कर के अनारक्षित टिकट को काटकर यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं प्रतिदिन लोकल यात्रा करने वाले यात्री अपने एमएसटी रिनुयल भी कर सकते हैं। सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को भीड़ से छुटकारा मिल रहा है तथा उन्हें तेजी से टिकट भी मिल रहा है।
नई एटीवीएम मशीन यात्रियों के अनुकूल बनाई है। इन मशीनों में इंटरफेस और सरल प्रक्रिया को शामिल किया गया है। जिससे सामान्य व्यक्ति भी इसका उपयोग आसानी से कर सके. एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा। आर-वॉलेट के उपयोग पर बोनस दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यूअल करा सकते है। यात्री रेलवे स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड-यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते है।