नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा थानखम्हरिया के विकास प्रारूप का प्रकाशन

0
Spread the love

नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा थानखम्हरिया के विकास प्रारूप का प्रकाशन संवाददाता:- खेलन सोनवानी बेमेतरा -थानखम्हरिया विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 18 (1) के तहत् नगर पंचायत थानखम्हरिया के मिटिंग हाॅल में, छ.ग. शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क (1) के तहत् गठित समिति के सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कल दोपहर 1.00 बजे बैठक आयोजित किया गया। संयोजक सूर्यभान सिंह ठाकुर, उप संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश राजनांदगांव (छ.ग.) के द्वारा थानखम्हरिया निवेश क्षेत्र में शामिल ग्रामों क्रमशः टिपनी, कोपेडबरी, गातापार, उमराव नगर, कुरदा, गुवारा, करमू, दर्री एवं थानखम्हरिया नगर पंचायत क्षेत्र एवं प्रकाशित विकास योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की तथा प्रकाशित मानचित्रों का अवलोकन 17-क (1) के तहत् गठित समिति के उपस्थित सदस्यों को कराया गया। प्रकाशित विकास योजना के संबंध में आगामी 30 दिवस (अवकाश के दिनों को छोड़कर) के भीतर जनसामान्य से आपत्ति एवं सुझाव कलेक्टोरेट कार्यालय , स्थानीय नगर पंचायत थानखम्हरिया, कार्यालय संभागायुक्त, दुर्ग तथा नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग में प्राप्त किया जावेगा। विकास योजना प्रकाशन में विमल बगवैया प्र0 संयुक्त संचालक, प्रतीक दीक्षित सहायक संचालक, श्रीमती वर्षा दीवान मिश्रा वरिष्ठ शोध सहायक, राजेश डूंभरे वरिष्ठ मानचित्रकार, संदीप पटेल उप अभियंता, श्रीमती जामिन छत्रपाल सहायक ग्रेड-3 एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में संयोजक सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं विमल बगवैया के द्वारा उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रकाशन की कार्यवाही सम्पन्न की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed