विकास खंड गुरूर में मितानिनों का 25 वां चरण का प्रशिक्षण कार्य शाला का आयोजन की खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जायजा लिया गया…
विकास खंड गुरूर में मितानिनों का 25 वां चरण का प्रशिक्षण कार्य शाला का आयोजन की खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। बालोद–विकास खंड गुरूर में मितानिनों का 25 वा चरण का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया प्रथम बेच जो 9.3.21 से 15.3.21 तक ( एक सप्ताह) यह प्रशिक्षण 4 बेच में आयोजित होगी वर्तमान में पलारी, बोहारा, हसदा, कंवर, एवम् पुरूर संकुल के कुल 97 मितानिन,10 मितानिन प्रशिक्षक, एवम् ब्लॉक समन्वयक की भागीदारी है, प्रशिक्षण के विषय वस्तु बीमारी नवजात में खतरे के लक्षण, निमोनिया, नवजात देख भाल इकाई,HBYC, किशोरी स्वास्थ्य एवम् माहवारी, गर्भवती में खतरे के लक्षण, महिलाओ की खास समस्याएं,कोरोना के संक्रमण नियंत्रण व बचाव एवम् अन्य विषयों पर नियमित प्रशिक्षण व आंकलन किया जा रहा है मितानिन एक स्वास्थ्य संयोजिका है जो समुदाय में जुड़ी स्वास्थ्य समस्या की पहचान कर समय पूर्व उपचार व स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु प्रेरित कर आवश्यक सेवाएं प्रदान करते है, साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं, मितानिन प्रशिक्षण आई टी आई छात्रावास धनोरा में जो पूर्ण आवासीय है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा उक्त प्रशिक्षण में व्यवस्था की जायजा लिया गया व्यवस्था में पायी गई कमियों को निराकारण करते हुए संबंधित को आवश्यक व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया, साथ ही साथ प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर चर्चा, कोरोना के संक्रमण नियंत्रण व बचाव, एवम् आगामी दिनों में होने वाले कृमि मुक्ति दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया उक्त अवसर पर के आर उर्वशा बी ई टी ओ, ब्लॉक समन्वयक श्री ईश्वर लाल साहू, दीपक अटल एवम् मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टबालोद–विकास खंड गुरूर में मितानिनों का 25 वा चरण का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया प्रथम बेच जो 9.3.21 से 15.3.21 तक ( एक सप्ताह) यह प्रशिक्षण 4 बेच में आयोजित होगी वर्तमान में पलारी, बोहारा, हसदा, कंवर, एवम् पुरूर संकुल के कुल 97 मितानिन,10 मितानिन प्रशिक्षक, एवम् ब्लॉक समन्वयक की भागीदारी है, प्रशिक्षण के विषय वस्तु बीमारी नवजात में खतरे के लक्षण, निमोनिया, नवजात देख भाल इकाई,HBYC, किशोरी स्वास्थ्य एवम् माहवारी, गर्भवती में खतरे के लक्षण, महिलाओ की खास समस्याएं,कोरोना के संक्रमण नियंत्रण व बचाव एवम् अन्य विषयों पर नियमित प्रशिक्षण व आंकलन किया जा रहा है मितानिन एक स्वास्थ्य संयोजिका है जो समुदाय में जुड़ी स्वास्थ्य समस्या की पहचान कर समय पूर्व उपचार व स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु प्रेरित कर आवश्यक सेवाएं प्रदान करते है, साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं, मितानिन प्रशिक्षण आई टी आई छात्रावास धनोरा में जो पूर्ण आवासीय है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा उक्त प्रशिक्षण में व्यवस्था की जायजा लिया गया व्यवस्था में पायी गई कमियों को निराकारण करते हुए संबंधित को आवश्यक व्यवस्था बनाने निर्देशित किया गया, साथ ही साथ प्रशिक्षण के विषय वस्तु पर चर्चा, कोरोना के संक्रमण नियंत्रण व बचाव, एवम्
आगामी दिनों में होने वाले कृमि मुक्ति दिवस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया उक्त अवसर पर के आर उर्वशा बी ई टी ओ, ब्लॉक समन्वयक श्री ईश्वर लाल साहू, दीपक अटल एवम् मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट