सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया बेटियां आएगी खुशियां लाएगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ…
बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला नोडल अधिकारी पी सी पी एन डी टी एक्ट (गर्भ धारण एवम् निवारण अधिनियम )बालोद व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन व मार्गदर्शन मे के आर उर्वशा खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी एवम् योगेश कुमार साहू ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा आवश्यक तैयारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिनका उद्देश्य समाज में लड़कियों को समान अधिकार व सम्मान देना लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने विषयों पर शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर के प्राध्यापक श्री के एल रावटे एवम् श्री योगेन्द्र कुमार धुर्वे के निर्देशन में यूथ रेड क्रास सोसाइटी, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली कला कृतियां के माध्यम से एक सुंदर सा संदेश दिया गया। जिन्हें हम सब अमल लाते हुए समाज को जागरूक करे एवम् संगोष्ठी के दौरान डॉक्टर ह्यूमा फरहीन खान द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए बताया गया कि बालिकाओं में होने वाले लैंगिक परिवर्तन के दौरान रक्ताल्पता, कुपोषण बालिकाओं के लिए गम्भीर समस्या है जो उनके भावी जीवन के लिए घातक है, शासन द्वारा किशोरी बालिकाओं के कुपोषण व एनीमिया दूर करने के लिए योजना व कार्यक्रम संचालित किया जाता है। खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान लिंग जांच कर गर्भपात करवाना गम्भीर अपराध है सजा भी हो सकती है ,बार बार गर्भपात कराने से मां के सेहत पर गम्भीर प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं। इसमें भ्रूण हत्या जैसे अपराध को बढ़ावा मिलता है। बालक बालिकाओं के लिंग अनुपात में असमानता होती है वर्तमान समय में विकास खंड गुरूर में जीवित जन्म पर अप्रैल से नवम्बर 2020 तक जीवित जन्म 271 बालक के विरूद्ध बलिका 280 है प्राध्यापक धुर्वे सर द्वारा बालिका दिवस के भूमिका पर प्रकाश डाला गया एवम् प्राध्यापक के एल रावटे जी बालिकाओं को प्रेरित किया कि बताए गए उपरोक्त बातों को अमल में लाते हुए समुदाय में
जागरूकता लाए एवम् स्वास्थ्य से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो निः संकोच चिकित्सक को खुलकर बताए जिनसे की निदान किया जा सके। उक्त आयोजन में सफलता का श्रेय नवीन महाविद्यालय गुरूर के छात्र छात्राओं का रहा एवम् अपार अपार सहयोग मिला।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट