गुमशुदा ,जंगल मे मिली लाश के आरोपियों को ,पुलिस ने धर दबोचा ,
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद | पाण्डुका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरमरा के जंगल में कुछ दिनों पहले मिली लाश की गुत्थी को पाण्डुका पुलिस ने सुलझा ली है । दिनांक 05.11.2020 को ग्राम अतरमरा उमेश निषाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके पिता मनोहर निषाद द्वारा कि गयी थी। जिस पर से गुम इंसान उमेश निषाद को क्र. 15/2020 दर्ज कर संभावित जगहो बहुंत तलाश करने के बाउजूद नही मिलने से दिनांक 09.11.2020 को अतरमरा के जंगल में एक लाश मिलने की सुचना पर उक्त गुमशुदा के रूप में पहचान हुई थी शव का पी.एम. कराया गया पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक बसंत बघेल थाना पाण्डुका की टीम ने बारिकी से अनुसंधान हेतु निर्देशन प्राप्त कर गवाहों से पुछताछ कर मौका मुआयना एवं पी.एम. रिपोर्ट से उमेश निषाद की मौत विद्युत करेंट से होने पर विवेचना में संलग्न हुआ । गवाहों के कथन से संदेहियों बसंत ध्रुव निवासी अतरमारा ने अपने खेत के मोटर पंप में विद्युत कनेक्शन प्राधिकृत था अलावा इसके अतिरिक्त प्रयोजन खेत के मेढ एवं खेत से लगे तलाब के मेढ में चारो तरफ विद्युत तार लगाकर बिजली करेंट प्रवाहित हमेंशा की तरह रात में करता रहा है। जिससे तलाब के अंदर कोई मछली मारने का प्रयास ना कर सके इस धेय से मानव जीवन एवं पशुओं के जीवन को हानी पहुंचाने की नियत रही है। दिनांक घटना को उमेंश निषाद उक्त तलाब में मछली मारने जाने के प्रयास में करेंट के चपेट में आकर मौत हो गया । खेत एवं तलाब मालिक बसंत ध्रुव को ज्ञात होने पर रात में ही अपने अन्य सहयोगियों 02.ललित राम सौंरा पिता चतुराम सौंरा उम्र 35 वर्ष, 03.हेमराज ध्रुव पिता रामगुलाल ध्रुव उम्र 36 वर्ष, 04. चन्द्रशेखर सौंरा पिता जयसिंह सौंरा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी ग्राम कुम्हरमरा, थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद के साथ घटनास्थल से लगभग अतरमरा जंगल में उमेश निषाद की शव को छुपा दिया गया था। आरोपियों से बिजली तार लकड़ी के चैली जिससे शव को ले जाया गया था। आरोपियों से जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ थाना पाण्डुका में 121/2020 धारा 304,201,34 भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।