सरकार के बाडी योजना के तहत महिला समूह द्वारा सब्जी की खेती- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर के ग्राम बेहराडीह में शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है विशेष पिछडी कमार जनजाति के लोगों को
इतेे सोनी गरियाबंद मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 09 किलोमीटर दुर विशेष पिछडी जनजाति कमार ग्राम बेहराडीह में छत्तीसगढ शासन के महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के तहत कमार जनजाति के किसानों के जीवन स्तर को ऊचा करने के लिए और उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बाडी योजना के तहत माॅडल ग्राम पंचायत में चयनीत कर सब्जी की खेती करने प्रोत्साहित किया जा रहा है, और तो और जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एंव जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओं नरसिंह ध्रुव द्वारा लगातार इस ग्राम में पहुचकर किसानों को हर तरह से सुविधाए मुहैया कराई जा रही है, जिसका सुखद परिणाम सामने दिखने लगा है अब यहा के महिला समूह के द्वारा सब्जी भाजी की खेती किसानी कर आर्थिक रूप से सक्षम होने लगे है।
जिला पंचायत सीईओं के विशेष प्रयास से योजनाओं का मिल रहा है लाभ
गांव,गरीब किसानों के आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए सुराजी गांव योजना अंतर्गत बाड़ी विकास कार्यक्रम के तहत चिन्हांकित महिला समूह ,कृषको को जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह एवं जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चयनित कृषकों,समूहो को उद्यानिकी विभाग द्वारा उनके बाड़ी में सब्जियों की खेती करने हेतु निःशुल्क बीज व खाद उपलब्ध कराकर उन्नत तकनीक से सब्जी उत्पादन करने की सलाह लगातार दी जा रही है, उद्यानिकी व कृषि विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर विकासखंड मुख्यालय मैनपुर,ग्राम पंचायत बोइरगांव के आश्रित आदर्श कमार ग्राम बेहराडीह के महिला समूहो के द्वारा अपने अपने बाड़ी में सब्जी खेती करते हुए आर्थिक स्तर को मजबूत कर सफल सब्जी खेती कर रहे हैं, इसके पहले आर्थिक मजबूरी के चलते मुश्किलो से आजीविका के संसाधन जुटा पाते थे, बाड़ी विकास अंतर्गत सब्जी खेती के लिए प्रोत्साहित करने वाले क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पदाधिकारी व ग्राम पंचायत बोइरगांव के सरपंच सहदेव सांडे, उप सरपंच श्रीमती पीलाबाई नेताम, के अलावा समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन निरन्तर आदर्श कमार ग्राम बेहराडीह के महिला समूहो निरंतर मिल रहा है। ज्ञात हो,कि सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चयनित समूह के सदस्यों के टिकरा जमीन को मनरेगा के तहत समतलीकरण करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित समूहो के माध्यम से बाड़ी विकास कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है।
117 हेक्टेयर में किसानी के द्वारा किया जा रहा है खेती किसानी
बेहराडीह ग्राम में सफल कृषकों के द्वारा कुल 117 हेक्टर में खेती कर रहे हैं, जिसमें बाड़ी विकास के तहत सब्जी खेती 20 हेक्टर, धान 30 हेक्टर, मक्का 67 हे.पर खेती किसानी एवं सब्जी खेती कर रहे हैं, गांव में चार स्व सहायता समूह के 40 महिलाओं के द्वारा सब्जी खेती को संचालित करते हुए वर्तमान में उत्पादित सब्जी लौकी, कुम्हडा,तोरई,डोढ़का, भिंडी, आदि को बिक्री करते मुनाफा कमा रहे हैं, जिसके कारण लाभान्वित महिलाओ के परिवारों में खुशियां आने लगी है।
क्या कहते है सीईओं
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि बाडी योजना के तहत ग्राम बेहराडीह में यहा किसानों को और महिला स्वः सहायता समूहों को हर तरह की सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सके।