22 से 29 सिंतबर तक मैनपुर क्षेत्र में सम्पूर्ण लाॅकडाउन करने लोगो ने शासन को भेजा प्रस्ताव, सम्पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान शराब दुकान को भी बंद रखने मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने किया मांग:- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद :- तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आज रविवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर अंकिता सोम की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में क्षेत्र के सरपंच, जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार व सभी वर्गो के लोग उपस्थित थे, बैठक में सरपंच संघ एवं व्यापारी संघ द्वारा प्रस्तुत आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए यह स्पष्ट है कि मैनपुर तहसील में कोरोना वायरस कोविड – 19 पाॅजिटिव मरीज की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है तथा प्रतिदिन अनुविभाग मंे पाॅजिटिव मरीज मिल रहे है, कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु लगातार प्रयासो के बावजूद कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में कमी नही हो रही है ऐसी स्थिति मंें कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इसके चैन के तोडने के लिए सम्पूर्ण तहसील मैनपुर को कन्टेनमंेट जोन घोषित किया जाना अति आवश्यक हो गया है और उपस्थित बैठक में सभी लोगो ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम के माध्यम से गरियाबंद जिला के कलेक्टर छतर सिंह डेहरे से मांग किया है कि, सम्पूर्ण तहसील मैनपुर क्षेत्र को सम्पूर्ण लाॅकडाउन किया जाए और इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है, साथ ही बैठक मे उपस्थित लोगो ने मांग किया है, सम्पूर्ण लाॅक डाउन के दौरान शराब दुकान को बंद रखा जाए। बैठक में प्रस्तावित किया गया है कि 22.09.2020 रात्रि 09 बजे से दिनांक 29.09.2020 रात्रि 12 बजे तक सम्पूर्ण अनुविभाग में संचालित शराब दुकान पूर्णतः बंद रहेगी, सम्पूर्ण तहसील मैनपुर मंे दंण्ड प्रक्रिया सहित 1973 की धारा 144 दिनांक 22.09.2020 रात्रि 09 बजे 29.09.2020 रात्रि 12 बजे की अवधि हेतु लागू किया जाना उचित होगा, तथा सम्पूर्ण तहसील को कंन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाना प्रस्तावित है उपरोक्त दर्शित अवधि में अनुविभाग मैनपुर की सीमाए पूर्णतः सील किया जाना, उपरोक्त अवधी में केवल मेडिकल दुकानो को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी, मरीज एंव मेडिकल दुकान संचालक दवाओं की होम डिलवरी व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे, पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहनोें व शासकीय कार्य मंे प्रयुक्त वाहन मेंडिकल, इमरजेंसी से संबधित निजी वाहन एम्बुलेंस, तथा एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहनों को ही पेेट्रोल डीजल प्रदान किया जाना, दुध व्यवसायी दुध का वितरण प्रातः 06 बजे से प्रातः 08 बजे तक एंव संध्या 05 बजे से संध्या 06ः30 बजे तक होगी, सभी धार्मिक संास्कृतिक एंव पर्यटन स्थल आमजनता के लिए पूर्णतः बंद रहना प्रस्तावित है, उपरोक्त अवधी में अनुविभाग के सभी केन्द्र्रीय/शासकीय/ अध्र्दशासकीय एंव निजी कार्यालय बंद रहना प्रस्तावित है, सभी प्रकार की सभा जूलूस आयोजन आदि प्रतिबंध्दित रहेगा, यह आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर, तहसील कार्यलय मैनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर, जनपद पंचायत मैनपुर, तथा समस्त थाना पुलिस चैकी पर लागू नही होगी, इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था में स्वास्थ्य सेवा से संबधित पदाधिकारी एवं कर्मी, बिजली पेयजल आपूर्ति एंव पंचायत की सेवाए जिसमें सफाई एवं कचरे का निष्पादन इत्यादि भी शामिल है प्रस्तावित है इन सभी कार्यलयो में उपरोक्त अवधी में आम जनता का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबधित रहेगा प्रस्तावित है । इस आदेश का उल्लघन करने वाले व्यक्ति, प्रतिष्ठानों पर भारतीय दंण्ड सहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है, अतः उपरोक्त अनुसार प्रस्ताव आवश्यक कार्यवाही हेतु गरियाबंद जिला के कलेक्टर एवं जिला दंण्डाधिकारी महोदय गरियाबंद को भेजा गया है। इस दौरान क्षेत्र के लोगो ने पहले के लाॅक डाउन की अपेक्षा इस बार ज्यादा कडाई बरतने की मांग की है, साथ ही बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही करने की मांग की है इस बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवांन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह धु्रव, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष बदलेव राज ठाकुर, व्यापारी संघ के अध्यक्ष हनीफ मेमन, आसीफ मेमन, राजस्व निरीक्षक भारत साहू, शेख हसन खान, रूपेश साहू, रामकृष्ण ध्रुव, दिनेश सिन्हा व स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।