रवेली में स्वच्छता को लेकर लड़किया जागरूक , नालियों तथा गली चौराहे का किया सफाई जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
कोपरा | गरियाबंद जिला मुख्यालय के अंतर्गत फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रवेली में दिखा स्वच्छता का एक नजारा
ग्राम रवेली ( लोहरसी ) के वार्ड क्रमांक 03 के लड़किया कुसुम निषाद , मंजू निषाद , चांदनी कश्यप , और जानकी साहू ने स्वच्छता का जिम्मा उठाया । अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ बनाने के लिये संभाली डोर
अपने मोहल्ले के नल कूप , बोरिंग के पास नालियों में जमी कीचड , गन्दगी को लड़कियों ने किया मिलकर सफाई ।
मिली जानकारी के मुताबित बताया जाता है । कि कई दिनों से नाली से पानी बाहर नही जा रहा था जिसके कारण पानी रुका हुआ था । मोहल्ले वासी उसी नाली के पास के नल से अपने खान पान व पीने के लिए पानी ले जाते है लेकिन रुकी कचड़े व पानी के कारण कई प्रकार की बीमारी होने की डर है जिसके चलते आस पास के लोगो को बीमारी हो सकता है । बहुंत गन्ध भी आते है
इस समस्या को देखते हुए लड़कियों ने अपने हांथो से उस नालि के दलदल , कीचड़ को साफ कर स्वच्छ किया । लड़कियों की यह पहल बहुंत ही सराहनीय है ।