घर-घर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्वीगी के राजधानी रायपुर से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय हड़ताल पर हैं

0
Spread the love

रायपुर । राजधानी रायपुर शहर में फूड डिलीवर करने वाली ऑनलाइन कंपनी स्विग्गी के राजधानी रायपुर ज़ोन के कर्मचारी वेतन काटे जाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं। स्विग्गी कर्मचारियों का कहना है कि यह स्ट्राइक डिलीवरी चार्जेस को कम करने की वजह से की गई है। कर्मचारियों का कहना है कि वे पहले ही बदतर हालत में काम कर रहे हैं, इससे उन्हें और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।स्विग्गी कर्मचारियों सारे डिलीवरी ब्वॉय ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। कर्मचारियों ने कहा की हड़ताल के दौरान कंपनी के अधिकारी उन्हें बार-बार आईडी बंद करने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन कंपनी यदि उनकी मांगें नहीं मानेगी तो हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा। ये किसी एक कंपनी की कहानी नहीं है लगभग इस तरह की जितनी भी फ़ूड डिलीवरी कम्पनी इनके कारोबार पिछले कुछ वर्षो में भारी वृद्धि हुई है। इसका दावा ये कंपनियों ने भी समय समय पर किया है। लेकिन यह नहीं बताती कि उनके डिलवरी करने वाले कर्मचारी किसी स्थति में कार्य करते हैं। डिलीवरी ब्वॉय की कोई न तो फ़िक्स सैलरी होती है। उन्हें हर ऑर्डर पर कुछ निश्चित राशि दी जाती है। उन्हें रेस्टोरेंट से फ़ूड पैकेट उठाने होते हैं और तीन से चार किलोमीटर के दायरे में ऑर्डर डिलीवर करना होता है। इस दौरन कम्पनी अपने डिलीवरी ब्वॉय को ना तो बाइक देती है और न बाइक के लिए तेल और न ही स्मार्टफ़ोन। ये सारी चीज़ें डिलीवरी ब्वॉय की खुद की होती है। कई कम्पनी तो डिलीवरी ब्वॉय को ड्रेस और खाने के पैकेट रखने के लिए जो बॉक्स देती हैं तो उसके लिए भी एक हज़ार रुपए लेती हैं। राजस्थानी रायपुर के डिलवरी ब्वॉय, भी इसी स्थिति में काम कर रहे थे। डिलीवरी ब्वॉयज का यह कहना है कि आप सोचिए अब हमें एक डिलवरी के मात्र 15 रुपये मिलेंगे तो सोचिए दिनभर काम करने के बाद भी हमे कितना मिलेगा और कितना बचेगा, क्योंकि पहले की दर से काम करने पर हमे दिनभर काम करने पर 500 मिलता था उसमे भी लगभग 150रुपये का तेल हमारा खर्च होता था। उसके अलावा भी अन्य खर्च होते थे, लेकिन अब क्या होगा? साथ ही कंपनी ने साफ कर दिया कि यही मिलेगा काम करना है तो करो नहीं तो कुछ और देखो। हड़ताल पर गए डिलीवरी ब्वॉयज का यह कहना है की कई लड़कों ने कंपनी के भरोसे बाइक व मोबाइल किस्तों पर लिया है, वह इतने कम पैसों में कैसे गुजारा करेंगे। साथ ही इन का इंसेंटिव भी इनको नहीं दिया जा रहा है।

कर्मचारियों का यह भी कहना है की बीतते समय में लगातर कंपनी का दायरा बढ़ा है, ऑर्डर की संख्या बढ़ी है। प्रबंधन में काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह भी बढ़ी तो फिर हमारी तनख्वाह कम क्यों की जा रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed