सोसल डिस्टेनसिंग का पालन कर “ग्वाला” ने मनाया स्वतन्त्रता दिवस और सम्मानित हुवे मीडिया साथी पुलिस बंधु और डॉक्टर्स..
बता दे की ग्वाला रेस्टोरेंट अपने शुद्धता के लिए जाना जाता है। बहुत ही कम समय मे अपनी खास जगह रायपुर शहर में बना ली है। हमारे मीडिया साथी , पुलिस बन्धु , डॉक्टर्स के आलवा विभिन्न्न संस्थाओं के कर्मचारियों को अपनी खास जहग देने वाले ग्वाला रेस्टोरेंट के मालिक श्री विनय भार्गव ने बताया कि हमारे ग्वाला रेस्टोरेंट में साफ सफाई के अलावा हमारे यहाँ के बनने वाले पकवान में शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है। शुद्ध देशी घी इस्तेमाल किया जाता है। ग्वाला रेस्टोरेंट राम मंदिर के सामने वी .एआई. पी . रोड के पास बतादे की ग्वाला रेस्टोरेंट अपनी शुद्धता के लिए जाना जाता है। रेस्टोरेंट में साफ सफाई के अलावा वहा बनने वाले पकवान की बहुत ही स्वादिष्ट होते है ।जैसे असली घी की जलेबी, पनीर और काजू किसमिस वाली समोसा और साथ ही ग्वाले के ही द्वारा बनाये गए ग्वाला का आटा , ग्वाला का पानी , ग्वाला घी आदि वहां के प्रसिद्ध है। जो लोगो को आकर्षित करते रहती है। कुछ ही समय से लगातार सेवा के करते आ रहे ग्वाला रेस्टोरेंट के मालिक श्री विनय भार्गव ने कहा कि लोगो को सेवा भाव के रूप में ये रेस्टोरेंट ओपन किया गया है। कोई भी गरीब व्यक्ति हमारे यहाँ आये तो भूखे पेट ना जाएं और ग्वाला रेस्टोरेंट का उपदेश्य कमाई करने का नही है। लोगो की सेवा करना है। इसलिए जितने भी पकवान बनते है। वो स्वादिष्ट व सस्ते दाम पर मिलते है। हमारे यहाँ जो काम करने वाले स्टाप भी पूरे साफ सफाई का ध्यान रखते हुवे शरीर मे पहनने वाले चीजो का इस्तेमाल करते है। भार्गव जी ने आगे बताया कि जो हमारे जवान जो देश की रक्षा करते है। उनके लिए उनके दिल मे बहुत इज्जत है। उनको सलाम करते है। और खुद भी देश के लिए कुछ गुजर जाने की तमन्ना रखते हैं। इसलिए वे समाज सेवा से भी जुड़े हुवे है। कोई भी व्यक्ति भूखा पेट आ जाये तो पेट भर के खाना खाकर जाएगा। इन्ही सब भावनाएं उन्हें एक सच्चा इंसान बनाती है। उनके पास 25 स्टॉप की टीम के साथ कार्य कर रहे है। और उनको रोजगार दे रहे है। और वे स्टाप के सुख दुख में काम भी आते है। इस तरह वे देश प्रेम भी भावनाओं से शुरू से जुड़े हुवे है। जब भी देश प्रेम से जुड़े हुवे बात आती है तो भार्गव जी आगे रहते है। 15 अगस्त आज़ादी के दिन भी विनय भार्गव की “ग्वाला ” टीम ने सुबह झंडा फहरा कर आज़ादी का पर्व मनाया और मीडिया साथी, पोलिस बन्धु , डॉक्टर्स को सम्मान दिए जो बहुत ही सराहनीय था। दिन भर लोगो का आना जाना लगा लगा रहा और हर आमजनों के लिए स्वल्पाहार निः शुल्क था। विनय भार्गव जी की सोच वाकई तारीफे काबिल है। उनके इस जज्बे को “सर्वोच्च छत्तीसगढ़ ” अखबार व वेब मीडिया सलाम करता है। कि समाज मे ऐसे कार्य के लिए लोगो को सामने आना चाहिए। शिवशंकर सोनपिपरे की रिपोर्ट….