सरप्लस राज्य में बिजली कटौती से लोग परेशान

0
Spread the love

धमतरी। एक तरफ सूबे के सरकार लोगों को सरप्लस बिजली मुहैया कराने के दावे कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर धमतरी में लोग बिजली कटौती से खासे परेशान है. यहां कभी भी बिजली गुल हो जाती है. जिसकी वजह से न केवल फसल चैपट हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बर्बाद हो रही है.
दरअसल धमतरी इलाके के देमार तेलीनसत्ती सहित दर्जनों गांव में पिछले कई महीने से समय-बेसमय बिजली कटौती की शिकायत सामने आ रही है. जिसकी वजह से आए दिन इलाके के लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की. लेकिन विद्युत विभाग ग्रामीणों की समस्या सुनने की बजाए बिजली कटौती का समय और बढ़ा दिया है.
ग्रामीणों की मानें तो यहां बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नही है. दिनभर में बमुश्किल लाइट चालू रहती है. जिसकी वजह से लोग उमस से परेशान है. इसके अलावा समय पर पानी भी नही मिल पा रहा है और खेतों में सिंचाई भी संभव नहीं हो पा रही है. आए दिन हो रहे बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने एक बार जिला प्रशासन से फरियाद कर बिजली कटौती बंद करने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed