*कांग्रेस के बहकावे में ना आयें कांग्रेस वादा कभी पूरा नहीं करती, हम जो बोलते हैं उसे मोदी की गारंटी के साथ पूरा करते है*–रूपकुमारी चौधरी* *देवभोग क्षेत्र के दो दिवसीय चुनावी प्रचार दौरे में कांग्रेस पर भाजपा प्रत्याशी का तीखा प्रहार*

0
Spread the love

*कांग्रेस के बहकावे में ना आयें कांग्रेस वादा कभी पूरा नहीं करती, हम जो बोलते हैं उसे मोदी की गारंटी के साथ पूरा करते है*–रूपकुमारी चौधरी*

*देवभोग क्षेत्र के दो दिवसीय चुनावी प्रचार दौरे में कांग्रेस पर भाजपा प्रत्याशी का तीखा प्रहार*

 

 

गरियाबंद –महासमुंद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी बीते 19 और 20 अप्रैल दो दिन बिन्द्रानवागढ़ विस क्षेत्र के चुनावी प्रचार दौरे में थी इन दो दिवसीय दौरे में करचिया, खुटगांव,तुवासमाल,गोहरापदरनांगलदेही,सुकलीभांठा,धौंराकोट,घोघर,उरमालअमलीपदर सहित कई गांव में जनसभा को संबोधित किया वही जनता के बीच हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट मांगे।वही क्षेत्र के प्रत्येक गांव‌ में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हुआ।भाजपा प्रत्याशी के देवभोग क्षेत्र के दौरे में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, कुंजबिहारी बेहेरा,नेहा सिंघल, देशबन्धु नायक, चंद्रशेखर सोनवानी,सुधीर भाई पटेल भागीरथी मांझी, शीतला पांडेय, योगीराज माखन कश्यप, होरीलाल साहू, सुशील यादव,रविशंकर सिंघल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

*भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के बरगलाने को लेकर आगाह किया,हाथ जोड़कर जनता से अपने पक्ष में वोट मांगे*

चुनावी सभा को संबोधित करते हुये भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने जनता से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट मांगे तो वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुये कहा कांग्रेस छलावा वाली पार्टी उसके बहकावे में ना आयें भाजपा ने जो भी वादे किये उसे मोदी के गारंटी के साथ पुरे किये है। कांग्रेस का एक लाख रूपये सालाना देने का वादा सौ प्रतिशत झुठ है इस वादे को उनके पार्टी के जगदलपुर जिला अध्यक्ष ने झुठा साबित कर दिया।

*भाजपा प्रत्याशी के जनसभा में महिलाओं की भारी भीड़ और महातारी वंदन योजना के लाभार्थीयों में भारी उत्साह*

भाजपा प्रत्याशी के गांव पहुंचते ही महिलाओं में भारी उत्साह दिखा वहीं उनके चुनावी प्रचार सभा में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी। जहां भाजपा प्रत्याशी ने सभा में केन्द्र और राज्य सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुये मोदी के गारंटी के साथ वोट मांगा तो वहीं महिला वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने भारी जोश के साथ भाजपा को वोट करने आश्वस्त किया।भाजपा प्रत्याशी के चुनावी सभा में उमड़ती भीड़ को देख प्रत्याशी सहित भाजपा पदाधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी।

*भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी ने की दो लाख से अधिक वोट से जीत का दावा किया*

क्षेत्र में चुनावी दौरें में पहुंची भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद लोकसभा सीट को दो लाख से अधिक वोटो से जीतने का दावा किया है वहीं उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा मोदी की गारंटी भाजपा सरकार के जन कल्याण कारी योजनाएं और जनता का भाजपा पर विश्वास और आशिर्वाद ही भाजपा के जीत का रास्ता प्रशस्त कर रहा है।भाजपा छग में ग्यारह के ग्यारह सीटों में जीत दर्ज करेगी।

*कांग्रेसीयो का थोक के भाव भाजपा प्रवेश तो वहीं सभा के पहले नुक्कड़*

करचिया के चुनावी में पुराने कांग्रेसीयों में उपसरपंच चेतन नायक, तुकाराम नागेश, जितेन्द्र निषाद,चरण सिंह सागर मोदी के गारंटी और भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो गये।वही चुनावी सभा के पहले गांव में छत्तीसगढ़ी नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

*कृषि विभाग के बीज ग्राम योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के हाथों बीज पाकर कृषकों के खिले चेहरे* देवभोग:- केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित बीज ग्राम योजना अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों बीज पाकर किसानों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिला हैं। ज्ञात हो कि देवभोग विकासखंड अंतर्गत के सैकड़ों किसान इन दिनों ग्रीष्म कालीन धान फसल के बदले दलहन,तिलहन एवं मक्का फसल लगाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। जिसका नजारा देखने को मिला देवभोग कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण कार्यक्रम में जहां किसानों ने उन्नत किस्मों के बीज लेकर रबी फसल का कार्य शुरू कर दिया हैं। क्षेत्र के किसानों को 60 हेक्टेयर के लिए बीज प्रदाय किया गया एवं चना 100 किसानों को अब तक वितरण किया जा चुका हैं। इसी कड़ी आज देवभोग कृषि विभाग द्वारा सैकड़ों किसानों को चना,मक्का,गेहूं, मसूर एवं अन्य बीज जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमति यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल,कृषि स्थाई समिति सभापति असलम मेमन द्वारा कृषकों को बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे.एन.नाग,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बसंत कश्यप,संतोष नेताम,ईश्वर दिवान,एवं कृषक लूदर मांझी,शत्रुघन मांझी,उग्रसेन यदु,गिरीश नागेश,हेमसिंह मरकाम,त्रिनाथ मांझी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। *क्या है बीज ग्राम योजना*:-बीज ग्राम योजना के तहत 2 से 3 तीन गांव समूहों को मिलाकर एक किसान समूह तैयार किया जाता है। यह किसान समूह 50 से 100 किसानों का होता है तथा इसके पास 0.1 हेक्टेयर भूमि में अलग-अलग फसलों के उन्नत किस्म के बीज तैयार किए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों को बीज बुवाई से कटाई तक आरएसएससी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे किसानों के द्वारा बीज उत्पादन करके आय को बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें कि इस योजना का क्रियान्वयन देश भर में 2014-15 से किया जा रहा है। योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज प्रसंस्करण सह बीज भंडार गोदामों की स्थापना,राष्ट्रीय बीज रिजर्व,निजी क्षेत्र में बीज उत्पादन को प्रोत्साहन और गुणवत्ता नियंत्रण अवसंरचना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से देश में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने को किसानों के लिए गुणवत्ता पूर्ण बीजों के उत्पादन व आपूर्ति के उद्देश्य की पूर्ति करना है। *वहीं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जे. एन. नाग ने कहा शासन द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं का कृषि विभाग द्वारा कृषकों को नियमानुसार जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में बीज वितरण किया जा रहा हैं,आगामी रबी एवं ग्रीष्म कालीन धान फसल के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का फसल बोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।*