तेज बारिश भी नही तोड़ पा रही वक्ता मंच के कोरोना योद्धाओ का हौसला
रायपुर।राजधानी औऱ प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु जारी जन जागरण की मुहिम छेड़ चुके युवाओं का हौसला तेज बारिश में भी बरकरार है।आज 12 अगस्त को सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कोरोना योद्धाओ के ग्रुप ने लगातार 5 वे दिन संतोषी नगर बाजार में जागरूकता का कार्य जारी रखा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया है कि कल रात से ही जारी बारिश के बावजूद रुक रुक कर जारी तेज बारिश के बीच मंच के वॉलिंटियर्स सुबह 7 बजे से ही भीगते हुए अपने कार्य पर जुट गये थे।आज के अभियान में बिना मास्क घूम रहे प्रत्येक व्यक्ति को समझाईश दी गई एवं उन्हें मास्क पहनाया गया।इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करने,भीड़ से बचने,नियमित अंतराल पर हाथ धोने,सर्दी-जुकाम या अन्य लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने ,प्रशासन के नियमो का पालन करने एवं स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह भी किया गया।माइक प्रचार के माध्यम से सावधानी के प्रमुख पहलूओं की ओर जन सामान्य का ध्यान आकर्षित किया गया।प्रचार अभियान के दौरान आम जनता को उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जानकारी दी गई तथा सुरक्षा व सतर्कता के उपायों को अपनाते हुए दैनंदिन के कार्यो को उचित रूप से सम्पन्न करने की तकनीकों से अवगत कराया गया।लगातार जारी इस अभियान को जन मानस का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है।स्थानीय नागरिकों ने प्रभावी पर शांतिपूर्ण एवं शिक्षात्मक तरीके से चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि अब वे आसान उपायों से आवश्यक सावधानियां अपना रहे है।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न आज के इस अभियान में डॉ इंद्रदेव यदु,अरविंद राव, जितेंद्र नेताम, अमन टंडन, दुष्यन्त साहू सहित अनेक पदाधिकारी सम्मिलित रहे।