कमरछट में माँ अपनी संतान के लंबी उम्र की सुख समृद्धि के लिए हलषष्ठी का व्रत राखी
फिंगेश्वर | ग्राम पंचायत लोहरसी व ग्राम पंचायत सहसपुर में माताओ ने अपने संतान के लंबी उम्र की कामना के लिए आज व्रत रखी है , पौराणिक मान्यताओं के अनुसार , मताये इस दिन अपनी सन्तानो के सुख समृद्धि और लंबी उम्र के साथ हलछट व्रत रखती है इसी दिन भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म भी हुआ था , हलछट व्रत पूजा विधिः हलछट के दिन सुबह स्नान करके साफ नए वस्त्र धारण करकेपुका घर की साफ सफाई करके पूजा अर्चना करते है इस दिन सभी माताएं दिनभर बिना कुछ खाये बिना कुछ जल पिये व्रत रखती है शाम को पूजा व भगवान् की कथा सुनने के बाद माताये पसहर चावल को भोग लगाती है इसी पसहर चावल छह प्रकार के भाजी का सेवन कर व सभी छोटे छोटे जीव जैसे की चीटी , कीड़े , आदि जीव को प्रसाद देने के बाद अपनी व्रत को तोड़ती है ,