कोरोना पर जागरूकता:वक्ता मंच का धुंआधार प्रचार जारी
रायपुर।रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जनता को शिक्षित करने वक्ता मंच ने आज तीसरे दिन संतोषी नगर एवं चंगोराभाठा के बाजार में धुंआधार प्रचार अभियान चलाया।इस दौरान माईक प्रचार के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने प्रभावी पहल की गई।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज प्रातः 6 बजे से ही मंच के वालंटियर्स इस कार्य मे जुट गये थे।रायपुर जिला प्रशासन द्वारा आबंटित कोरोना योद्धा की टी शर्ट पहने हुए वॉलिंटियर्स ने आम जनता से मास्क लगाने,सामाजिक दूरी बनाए रखने,निश्चित अंतराल पर हाथ धोने,सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने एवं स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।उन्होंने मास्क का उपयोग न कर रहे आम लोगो एवं विक्रेताओं से इसका उपयोग किये जाने का अनुरोध किया।कोरोना योद्धाओ के इस अनुरोध पर सैकड़ो लोगो ने मास्क लगाया एवं दूसरे अन्य लोगो ने आगे से इस हिदायत का पालन करने हेतु स्वीकृति दी।उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन हटने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बाजारों में उमड़ रही अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।हमेशा लॉक डाउन लगाकर नही रखा जा सकता लेकिन आवश्यक सावधानियां अपनाकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है।वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स ने आम जनता द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर दुख व्यक्त किया है तथा प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर और तेज जन जागरण अभियान चलाने की घोषणा की है।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में चलाए गए आज के अभियान में अरविंद राव,डॉ इंद्रदेव यदु, दुष्यंत साहू,अमन टंडन,किशन टंडन,जितेंद्र नेताम सहित अनेक वॉलिंटियर्स सम्मिलित रहे।