वक्ता मंच ने लगातार दूसरे दिन जागरूकता अभियान चलाया
रायपुर।कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को जीवन का अनिवार्य अंग बनाये जाने की प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की संयुक्त मुहिम के दूसरे दिन आज सामाजिक संस्था वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न बाजारों में पहुँचकर ग्राहकों व व्यापारियों से नियमो का पालन करने की अपील की।विशेषकर लॉक डाउन खुलने के पहले दिन कल बाजारों में उमड़ी भीड़ से चिंतित वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सावधानियों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाकर ही हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते है।आज संतोषी नगर,टिकरापारा,चंगोराभाठा, पुरानी बस्ती,आमापारा बाजारों में संस्था द्वारा मास्क का वितरण किया गया तथा मास्क लगाने,नियमित अंतराल में हाथ साफ करने,भीड़ से बचने,सामाजिक दूरी बनाये रखने,पौष्टिक भोजन-नियमित व्यायाम या योग करने ,सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने एवं आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का अनुरोध किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि अभियान के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी ही सर्वोत्तम उपाय है।इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित जागरूकता से संबंधित पर्चो का वितरण भी किया गया।आज के इस अभियान में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू सहित धनेश्वरी नारंग,अरविंद राव,देवेंद्र चावला,डॉ इंद्रदेव यदु,दुष्यंत साहू,जितेंद्र नेताम,अमन टंडन,यशवंत यदु,मनीष अवस्थी सम्मिलित हुये।वक्ता मंच ने राजधानी के नागरिकों से धैर्य व संयम के साथ अनलॉक अवधि में सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी है,जिससे संक्रमण से प्रभावी सुरक्षा हो एवं भविष्य में लॉक डाउन की स्थिति निर्मित न होने पाये।