वक्ता मंच कोरोना रोकथाम हेतु सहायता व जागरूकता कार्य तेज करेगा
रायपुर।राजधानी में कोरोना की रोकथाम हेतु समाजसेवी संस्थाओ की भूमिका विषय पर आज 5 अगस्त को कलेक्ट्रेट हाल में प्रमुख एन जी ओ की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में रायपुर जिलाधीश डॉ एस भारती दासन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव,स्मार्ट सिटी के सी ई ओ श्री आशीष मिश्रा निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह सहित अनेक प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधीश श्री एस भारती दासन ने कोरोना की रोकथाम हेतु अधिक प्रभावी कार्य किये जाने की जरूरत रेखांकित की।उन्होंने समाजसेवी संस्थाओ से अनुरोध किया कि मास्क की अनिवार्यता,सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करवाने,संक्रमित क्षेत्र में सेवा कार्य करने हेतु आगे आये।इस बैठक में वक्ता मंच की ओर से संस्था के संयोजक शुभम साहू ने भागीदारी करते हुए जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मंच द्वारा जारी सेवा एवं जागरूकता कार्यो में और तेजी लाई जाएगी।आगामी दिनों वक्ता मंच के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में मास्क,सेनेटाइजर,सूखा राशन लेकर पहुचेंगे और जागरूकता कार्य भी करेंगे।आज संध्या वक्ता मंच द्वारा जन जागरण हेतु 2 पोस्टर जारी किये गए,इन्हें पोस्टर व पर्चो के रूप में बड़ी संख्या में आम जनता तक पहुचाया जायेगा।इसके साथ ही सोशल मीडिया से भी जागरूकता का कार्य किया जायेगा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने मंच के समस्त पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से जिला प्रशासन के सहयोग से सेवा एवं जागरण कार्य जोर शोर से आयोजित करने की अपील की है।