लोहरसी में भूमिपूजन के साथ उमड़ पड़ा भावनाओ का सैलाब , राम नाम के जयकारो से गूंजा ग्रामीण

0
Spread the love

संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू लोहरसी

फिंगेश्वर | वर्षो प्रतिक के बाद प्रभु श्री राम के जन्मभूमि अयोध्या नगरी में भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलो से 5 अगस्त को संपन्न हुआ | इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्राम लोहरसी , भेंड्री , रवेली और पंडीतराई के लोगो में भी खासा उत्साह देखा गया | लोग इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे , सीधे शब्दों में कहे तो पुरे क्षेत्र भर में दीपावली जैसा उमंग – उत्साह देखा गया | इसी तारतम्य में क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू , ग्राम लोहरसी , भेंड्री , रवेली , पंडीतराई जनपद पंचायत के युवा सदस्य दीपक साहू , भूतपूर्व सरपंच लोहरसी सरपंच मोहन लाल साहू ग्राम भेंड्री एव प्रभु श्री राम के पावन पर्व पर जैकारो की घोस लगाने वाले सभी युवा साथी बड़े बुजुर्ग और मताये सभी उपास्थि थे |
गर्व और हर्ष के समय वही महिला समूह द्वारा शीतला मंदिर के समीप हनुमान मंदिर में दिप प्रज्ज्वलित कर ख़ुशी जताई | स्थानीय लोगो का कहना है की भले शिलान्यास अयोध्या में हो रहा है , लेकिन भगवान श्री राम के ननिहाल में भी लोगो को इस पल का इंतजार था लोगो ने अपने घरो पर भी पुरे उत्सव के साथ इस उत्सव को मनाया ग्रामीणों ने कहा की हम प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घरो में भगवा ध्वज लगाकर घरो , मंदिरो में रौशनी कर , रंगोली सजा कर , दीपक जलाकर , आनंदपूर्वक मना रहे है समूचे ग्रामवासियो ने प्रभु श्री राम की आरती कर राष्ट व समाज की सुख – समृद्धि के लिए प्राथना किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed