रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर फलदार छायादार वृक्षरोपण कार्यक्रम – ग्राम पंचायत लोहरसी
संवाददाता – उरेंद्र कुमार साहू लोहरसी
फिंगेश्वर | ग्राम पंचायत लोहरसी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय स्कूल में वृक्षारोपण किया , इस अवसर पर फलदार व छावदार जाम , नीबू , आंवला बरगद के पौधे रोपे गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू , रोहित साहू , जनपद सदस्य पंचायत फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत लोहरसी जनपद सदस्य दीपक कुमार साहू , भूतपूर्व सरपंच ग्राम लोहरसी घनस्याम पटेल , बैंक सदस्य हलधर पटेल , जीतेन्द्र कुमार साहू स्कूल चपरासी , और पत्रकार उरेन्द्र कुमार साहू मौके पर उपास्थि थे इस अवसर पर जीतेन्द्र साहू जी ने कहा की पर्यावरण के सरक्षन संर्वधन के लिए वृक्ष रोपण जरुरी है सुध वातावरण और हरियाली के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपण करना जरुरी है , जीतेन्द्र साहू जी ने वहा पर उपस्थित सभी लोगो से अपील की , की वे अपने अपने घरो और आस पास वृक्ष लगाए सर्वजनिक क्षेत्रों में वृक्षरोपण करे जिला सदस्य शेखर ने कहा की वृक्ष रोपण के लिए अभी बारिश का मौसम बहुंत अच्छा है हमारा लक्ष है , की पंचायत और सार्वजनिक धार्मिक स्थलों में पौधे रोपण कर पर्यवरण के संरक्षन के लिए प्रयास करे |