भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन के पर्व पर प्रताप सिंह सार्वा जी ने बहन के द्वारा भाई के हाथ में बंधे जाने राखी का महत्व बताया
बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं इंडिया अंगेस्ट कोरोना के तहत चल रही ऑनलाइन क्लास के राज्य सह वालेंटियर प्रताप सिंह सार्वा जी ने अपने बहनों से राखी बंधवाए। और उसने कहा कि हमारा देश भारत ऋतुओ, त्यौहारों और उत्सवों का जीता जाता स्वरूप है, हर पल एक खुशी लेकर आता है। वर्तमान समय में इस त्यौहार भाई बहनों के प्यार का द्योतक ,है इस त्यौहार को सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। और इसी के साथ ,आज पांचवा सोमवार व्रत भी है। रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन का प्रेम
का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन बहन कि हाथ से राखी बंधवाने से भाई पर कोई बाधा नहीं आती इस पावन पर्व के दिन बहनें ,भाइयों को राखी बांधने से पहले भोजन ग्रहण नहीं करती और राखी बांधने के साथ भाई की खुशहाल जीवन की मंगल कामना करती है, इस दिन बहनें अपने भाइयों को कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करती है ।।भाई को बांधने के लिए राखी, तिलक करने के लिए कुमकुम व अक्षत ,नारियल, मिठाई ,सिर पर रखने के लिए छोटा रुमाल रखकर भाई बहन इस प्रेम प्रतीक का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन लेता है
बालोद गुरूर से ऋषभ पांडेय के साथ के.नागे कि रिपोर्ट