आयुष कोरोना वारियर्स ,आयुष चिकित्सकों से हारेगा कोरोना

0
Spread the love

……… हेल्थ सेंटर लालपुर, जोकि विगत 4 माह से कोविड मरीजों की देखभाल के लिए शासन द्वारा स्थापित किया गया है ।कोविड हेल्थ सेंटर को संपूर्ण रूप से आयुष चिकित्सा अधिकारी (आयुष विभाग ) संभाल रहे हैं ।जबसे इसकी स्थापना हुई है सभी प्रकार के कार्य आयुष चिकित्साको द्वारा किया जाता है ,जिसमें मरीजों को भर्ती करने से चिकित्सा के कार्य से तथा डिस्चार्ज तक करते हैं । आयुष चिकित्सकों की जब से यहां ड्यूटी लगी है, तब से अपने परिवार से अलग रह रहे हैं अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और लगन से निभा रहे हैं। मरीजों की काउंसलिंग ,योगा, मेडिटेशन एवं आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए इसके बारे में भी जानकारी देते हैं ।इनका कहना है कि यहां एलोपैथी से संपूर्ण इलाज हो रहा है ।यदि शासन आयुर्वेद पद्धति जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति भी इलाज में शामिल करें तो बहुत ही जल्दी कोरोना रोगी ठीक होंगे ।आयुर्वेदिक इलाज के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसमें त्रिकटु, तुलसी मिला काढ़ा,संशमनी वटी, आयुष ६४ कैप्सुल, सुदर्शन चूर्ण, अमृता रिष्ठ इत्यादि देने से लाभ होगा। गोवा केरल एवं राजस्थान इत्यादि राज्यों में बिना लक्षणों वाले एवं mild लक्षण वाले मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इससे रिकवरी रेट अच्छा आ रहा है ,यदि आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज के साथ प्राणायाम ,योग, मैडिटेशन किया जाए तो मरीज जल्दी स्वस्थ होंगे। आयुर्वेद का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ्य मरीज के स्वास्थ्य का ध्यान रखना एवं मरीजों का इलाज करना है। इस अस्पताल में लगभग 25 से 30 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी निरंतर 3 माह से 24 घंटा ड्यूटी कर रहे हैं दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं इसमें डॉ प्रशांत रावत, डॉ भूपेंद्र जागडें, डॉ किशन ठाकुर, डॉ सविता साहू, डॉ स्वाति रावत, ऐसे ही रायपुर जिला के आयुर्वेदिक चिकित्सक यहां अपनी सेवा दे रहे हैं।इन आयुर्वेदिक चिकित्सकों में कई ऐसे चिकित्सक हैं जो दूसरे जिले में स्थानांतरण होकर आए हैं और तुरंत अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।यहां पर रोस्टर से ड्यूटी लगी है तथा जिसकी ड्यूटी लगी है वे यहां कार्य करने के बाद रोस्टर समाप्त होने के पश्चात फिर से अपने मूल पदस्थापना स्थल में जाकर गांवों में लोगों का इलाज कर रहे हैं । आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी कोविड हेल्थ सेंटर संभालने के साथ-साथ ग्रामों के आयुर्वेदिक औषधालय को भी देख रहे हैं। जहां इनकी पोस्टिंग है ,गजब का संतुलन बनाकर काम कर रहे हैं ।सभी चिकित्सक रायपुर जिले के 25 से 75 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थ हैं।सभी अपने परिवारों को छोटे-छोटे बच्चों को ,बुजुर्ग माता-पिता को छोड़कर इस कठिन परिस्थिति में कार्य करते हुए प्रदेश एवं देश की सेवा कर रहे हैं ।इन आयुर्वेदिक चिकित्सक कोरोना वारियर्स पर हम सभी प्रदेशवासी गर्व करते हैं जो दिन-रात कार्य करते हुए हमारी सेवा कर रहे हैं।…………..डॉ. स्वाति रावत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोरासी में पदस्थ है। वे स्थानांतरित होकर जगदलपुर से पिछले महीने ही रायपुर जॉइनिंग दिया है और तुरंत ही अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो गई इन्होंने अभी तक अपना सामान भी शिफ्ट नहीं किया है परिवार और बच्चों से अभी अलग रह रहे हैं और अपने कर्तव्य को पूरी लगन और निष्ठा से निभाते हुए लालपुर कोविड हेल्थ सेंटर में अपनी सेवाएं दे रही हैं इनके पति भी इसी विभाग में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हैं उनका भी ड्यूटी यही लगा हुआ है इनके जज्बे को सलाम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed