चोरी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार पाण्डुका पुलिस की कारवाही

0
Spread the love

संवाददाता – उरेंद्र कुमार साहू लोहरसी

गरियाबंद | दो आरोपियों के कब्जे से 23 नग मोबाईल बरामद किया गया , जिसकी कीमती 36,000 रुपए है थाना पाण्डुका में दिनांक 13/07/2020 को पार्थी द्वारा रिपोट दर्ज कराया दिनांक 12/07/2020 के रात्रि समय में ग्राम पंचायत पाण्डुका के बस स्टेण्ड में पार्थी के मोबाईल दुकान के शटर के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर 09 नग मोबाईल , 04 नग ब्लूदूथ , 05 नग चार्जर , एवं अन्य छोटे छोटे समान चोरी कर लिया , कुल जुमला कीमती 14,000 रूपए चोरी कर ले जाने की रिपोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक श्री मान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मन संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाण्डुका बसंत बघेल द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी करते हुए आरोपी झमेश्वर उर्फ़ झमेश कुमार ध्रुव पिता आशाराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष , रोहित कुमार ध्रुव पिता देवसिंग ध्रुव उम्र 25 वर्ष ग्राम (साकिनान) हरदी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद से कुल 23 नग मोबाईल जिसकी कीमत 36,000 हजार रूपए एवं जिस मोटर साइकल से चोरी करने आये थे उसका मोo साo सिटी -100 बजाज , बिना नंबर के नील रंग के गाड़ी में , कीमती 40,000 हजार रुपए जुमला 23 नग मोबाईल जिसकी कीमत 36,000 हजार रुपए व एक नग मोo साo को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , उक्त कारवाही में नीरक्षक व थाना प्रभारी बसंत बघेल ,सउनिo सतउराम नेताम प्रo आरo सुरेश नेताम ,आरक्षक चमन कुर्रे जयकिशन यादव , प्रीतम साहू , टार्जन साहू , किशन पटेल , जीतेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed