बंद पड़े परिवहन चेक पोस्ट को खोलना भाजपा के पद चिन्हों पर चलने के बराबर है – कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

0
Spread the love

परिवहन चेकपोस्ट केवल अवैध वसूली का केंद्र मात्र हैं- उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस द्वारा परिवहन चेकपोस्ट दुबारा शुरू करने पर कड़ा विरोध किया है व इस पर परिवहन संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है आपको बता दे की अभी दुसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों से CF समझौता शुल्क के नाम पर 2000/ से 3000 / रुपये की रसीद जबरिया राजस्व के नाम पर काटी जा रही है जो बिल्कुल भी गलत है अब 1 अगस्त से हर परिवहन चेकपोस्ट बैरियर पर अवैध इंट्री उगाही भी शुरू कर दी जावेगी।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है हम ट्रक मालिकों के परेशानी को समझते है उन्हें इस कोरोना काल मे भी ई एम आई भरना पड़ा रोड टैक्स देना है इन्सुरेंस का प्रीमियम भी भरना ही है और आज कोविड के चलते सभी का कारोबार बहुत ही खराब दशा में है इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को समझना चाहिए की यह केवल चेकिंग के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है जिसे परिवहन संगठन से जुड़े लोगों ने आंदोलन कर बंद करवाया है पहले भी बीजेपी की 15 साल की सरकार में इस तरह पुरे छत्तीसगढ़ में लूट पाट सड़कों पर की जाती रही है
जिसे बड़े जद्दोजहद आंदोलन कर बंद करवाया गया था।
हम सभी ट्रांसपोर्ट संगठनों ट्रक मालिकों के 1 अगस्त को होने वाले आंदोलन को समर्थन करते है।
भाजपा के द्वारा स्थापित किया गया सुनियोजित भ्रस्टाचार है यह अवैध वसूली के केंद्रों को पीड़ित ट्रांसपोर्टर व मोटर मालिक संघ व परिवहन संघ से जुड़े हुए लोगो ने आंदोलन कर बंद करवाया था जिसे कोंग्रेस भाजपा के पद चिन्हों पर चलते हुए फिर से शुरू कर रही है जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है।

आप नेता उत्तम जायसवाल ने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट का इतिहास देखा जाए तो यंहा गाड़ियों की चेकिंग नही होती यंहा केवल प्रति महीने के हिसाब से टोकन पर्ची जिसकी फीस 1000 या 2000 के बीच होती है जिसे प्रत्येक गाड़ी वाले को लेना अनिवार्य होता है। इस सिस्टमेटिक भ्रष्टाचार के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है वह जरूरत पड़ी तो आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व परिवहन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर इस चेकपोस्ट का विरोध किया जाए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed