जनपद पंचायत मैनपुर की अनियमित बहनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजकर नियमितीकरण का उपहार मांगेगी- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर । छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आवाहन पर मिशन रक्षा सूत्र कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत अनियमित कर्मचारी बहने प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी को रक्षा बंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र भेज कर अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सौगात मांगेंगे । हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार माना जाता है कि रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के प्यार का पर्व है, जिसमें बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का संकल्प लेती है और भाई भी जीवन भर उसकी सुरक्षा के लिए वचन देता है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अनियमित कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर उत्साहित थे उन्हें विश्वास था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार बनते ही उन्हें नियमित करेंगे किंतु सरकार बनने की कई महीने बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं किया जिसे देखते हुए इस धार्मिक पर्व पर अनियमित कर्मचारी बहने एवं समस्त अनियमित कर्मचारी अपने परिवार के महिला सदस्य जैसे मां बहन पत्नी बेटी की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपना भाई मानते हुए अपनी नौकरी की सुरक्षा का वचन लेने के उद्देश्य से एवं नियमितीकरण की आस लगाए हुए उन्हें रक्षा सूत्र भेजेंगे ।
जनपद पंचायत मैनपुर की अनियमित कर्मचारी बहने एवं उनके परिवार जनों के द्वारा भी मिशन रक्षा सूत्र को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र भेजेंगे। जनपद पंचायत मैनपुर की अनियमित कर्मचारी बहने शशी नगारची, नेमेश्वरी ध्रुव, भारती सलाम, राखी अलोने, धनेश्वरी साहू, मालती मरकाम, मनीषा वैष्णव, प्रियंका शेठठी, ने छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को रक्षा सूत्र भेजा।