छग नागरिक अधिकार समिति की घोषणा: चिटफंड मुद्दे पर आंदोलन तेज होगा।।

0
Spread the love


रायपुर।प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के फर्जीवाड़े के खिलाफ निवेशकों के हित में कार्यरत संगठन छ ग नागरिक अधिकार समिति ने प्रदेश सरकार से जन घोषणा पत्र के अनुरूप समस्त निवेशकों का भुगतान किये जाने की मांग की है।आज गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने चेतावनी दी है कि इस मुद्दे की अनदेखी पुनः एक बड़े आंदोलन का आधार तैयार कर रही है।राजनांदगांव जिले में यालको कंपनी के निवेशकों के भुगतान प्रक्रिया के अंतिम चरण में पहुँचने का स्वागत करते हुए समिति ने इस कार्य मे संलग्न जिला एवं पुलिस प्रशासन के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करने का निर्णय भी लिया है।बैठक में उपस्थित अनेक अभिकर्ताओं ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार द्वारा अभिकर्ताओं को क्लीन चिट दिये जाने के बावजूद अनेक थानों में अब भी उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।थाना स्तर पर एजेंटों को प्रताड़ित किये जाने के विरोध में थानावार सूची बनाकर प्रदेश के गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इसके साथ ही अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमो को वापस लिए जाने की घोषणा पर अब तक अमल न किये जाने के खिलाफ भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।बैठक के पश्चात जारी विज्ञप्ति में शुभम साहू ने दोहराया है कि प्रदेश के 20 लाख निवेशकों को तत्काल भुगतान करने हेतु अतिशीघ्र विशेष कोष का गठन किया जाए।इसके अलावा जिला स्तर पर गठित विशेष न्यायालयो की कार्यवाही तेज करने इनमे पूर्णकालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हो।फरार संचालकों की गिरफ्तारी एवं संपत्ति जब्ती तथा नीलामी का कार्य आगे भी तेजी से आगे बढ़ाया जाये।विशेषकर कोरोना काल मे लगातार ज़ारी लॉक डाउन के चलते आम निवेशकों की आर्थिक स्थिति खराब है और ऐसे समय उनकी डूबी रकम का भुगतान उन्हें बहुत राहत दिला सकता है।बैठक में इन मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम जारी पोस्टकार्ड अभियान को और जोर शोर से आगे बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।बैठक ने राज्य शासन से मांग की है कि निक्षेपको का हित अधिनियम के प्रावधानों को पूरी कड़ाई से लागू किया जाये।आज की बैठक में प्रीतिश तिवारी, गोपी निषाद, रमेश साहू, भुवनेश्वर धीवार, काशीराम यादव, सरोज श्रीवास, गीता विश्वकर्मा, राज देव, मोहन तंबोली , लारेंग साहू, कुणाल साहू, विनय लहरे, जितेंद साहू, रतन लाल निर्मलकर, दुर्गेश साहू, विविध्दास मानिकपुरी, आर के धीवार, चंद्र कुमार ध्रुव, जितेंद्र साहू, कन्हिया पटेल, लोचन साहू सहित सैकड़ों निवेशक व अभिकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed