भगवान् कुलेश्वरनाथ का आज विशेष फूलो से सिंगर किया गया सावन के पुरे महीने ही भगवान् कुलेश्वरनाथ का फूलो से विशेष सिंगर होता है
संवाददाता – उरेंद्र कुमार लोहरसी
सावन का आज चौथा सोमवार है , त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान् कुलेश्वरनाथ जी का आज विशेष फूलो से सिंगर किया गया , सावन के पुरे महीने ही भगवान् कुलेश्वारनाथ जी का फूलो से विशेष सिंगर होता आज सावन सोमवार होने के कारन भोलेनाथ के भक्त सुबह से पहुँचने लगे है, वही पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के पुजारियों के मौजूदगी में भक्त को सोशल डिस्टेंस का पालन कराये जा रहे है मास्क लगवाकर भगवान् कुलेश्वरनाथ का दर्शन कराये जा रहे है, त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित शिव जी की मंदिर बहुंत ही पौराणिक है, दूर दूर से लोग भगवान् कुलेश्वरनाथ के दरबार पहुँचते है, मगर वर्तमान स्थिति में कोविड 19 कोरोना वाइरस के चलते बाहर से दर्शनार्थी नहीं आ रहे है ,स्थानीय लोग ही मंदिर पहुंचकर भगवन का दर्शन लाभ ले रहे है ,गर्भगृह के बाहर ही जल चढाने की व्यवस्था भी की गयी है जिससे श्रद्धालु बाहर लगे पात्र में जल डालते है जो एक पाइप से शिवलिंग तक पहुंचता है, यह धर्म स्थल राजिम नगरी में उपस्थित है इस धार्मिक स्थान को देश विदेश में भी जाना जाता है