ग्राम पिकरीपार के युवाओं के द्वारा नई पहल लोकल वस्तुओं का उपयोग कर नवाचार अपनाया
बालोद–पर्यावरण सरंक्षण के लिए आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से नवीन ग्राम पंचायत पिकरीपार के “जय बजरंग दल” एवं ग्रामीण युवाओं” के द्वारा तालाब पार में वृक्षारोपण किया गया और किए गए पौधारोपण का लोकल वस्तु का प्रयोग करके नवाचार अपनाया गया। पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों को पशु एवं अन्य कारको से नष्ट होने से बचाने के लिए स्थानीय वस्तु का प्रयोग कर नवाचार को अपनाया गया। तोषण लाल गजपाल ने बताया कि पौधों की संरक्षण हेतु सराहनीय कार्य प्रारंभ किया है, जिसमें पौधों के चारों और लकड़ी एवं कांटों का घेरा बनाकर उस घेरे को घर पर रखे पुराने कपड़े, साड़ी इत्यादि से चारों तरफ से घेरकर सुरक्षित किया गया और तेजेश्वर बया ने कहा कि इस नवाचार का उद्देश्य बिना धन खर्च किए पौधों को हानि होने से रोकना।इस पौधों की सुरक्षा के लिए रविकांत साहू, शेखर साहू, प्रताप सिंह सार्वा,छत्रपाल साहू, तोषण लाल ,खिलावन साहू ,लक्की साहू, तेजेश्वर बया, तेजराम साहू ,हेमंत साहू,श्रवण साहू ,खिलेश्वर साहू ,फनीश साहू, टिकेंद्र गजपाल,और आशीष गजपाल, इन सभी का विशेष सहयोग रहा
बालोद गुरूर से ऋषभ पांडेय के साथ के.नागे कि रिपोर्ट