आमरण अनशन का 24वां दिन इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षण के लिए सभी विधायकों को दिया गया ज्ञापन- उत्तम जयसवाल
अपने अंदर झांके भूपेश बघेल चुनाव के पहले युवा हितैशी थे और अब युवा विरोधी हो चुके है- तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष आप युथ विंग
मेरा संघर्ष जारी है आमरण अनशन अभी समाप्त होने वाला नही है- संत सलाम
14580 शिक्षकों की नियुक्ति व सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार 24 दिन से आमरण अनशन पर बैठी है पर सरकार की तरफ से अभी तक इस मांग को लेकर कोई प्रतिक्रिया नही आयी है, बातचीत के दौरान तेजेन्द्र ने कहा की भूपेश बघेल पूरी तरह बदल चुके है, पहले युवाओं के लिए संघर्ष करने वाले भूपेश बघेल आज युवाओं बारे में नहीं सोच रहे है सिर्फ सत्ता पाने के लिए उनका संघर्ष था नही तो आज भी युवाओं के हित में फैसला लेते भूपेश बघेल अपने अंदर झांके की वो कितना बदल चुके है उन्हें आज हमारी मांगे नही दिखती जो प्रदेश के युवाओं के लिए है, प्रदेश के युवाओ के लिए सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए ।
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने बताया की प्रदेश में आज सभी विधायकों को इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षण के लिए ज्ञापन दिया गया है उम्मीद है भूपेश बघेल इस मुद्दे की गंभीरता को समझेंगे और प्रदेश के युवाओं के हक में फैसला लेंगे। आज आमरण अनशन के 24वें दिन प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संत सलाम अनशन जारी रखे हुए है ।। आज देवलाल नरेटी, एकान्त अग्रवाल, उमेश पोटाई, उपस्थित थे ।