नेशनल ग्रीन अवॉर्ड्स 2020 नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई

0
Spread the love

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत ग्रीन एन्वाइरन्मेंट प्रोग्राम भारत के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम “टाइम फॉर नेचर” परिप्रेक्ष्य में नेशनल ग्रीन अवॉर्ड्स 2020 का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नि:शुल्क नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 है ।
राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन विश्व पर्यावरण संस्था हैदराबाद तेलंगाना, ग्लोबल इको फाउंडेशन पटना बिहार, ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया बागबहरा छत्तीसगढ़ तथा विज्ञान व प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था के आजीवन सदस्य अमुजूरी बिश्वनाथ दंतेवाड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम निशुल्क किया गया है। ग्रीन अवॉर्ड्स कार्यक्रम के चीफ एक्जीक्यूटिव कोऑर्डिनेटर अमुजूरी बिश्वनाथ, ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्रही, विश्व पर्यावरण संस्था के जनरल सेक्रेटरी कल्याण नेता, ग्लोबल इको फाऊंडेशन के अध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु भारतीय नागरिकों तथा संथाओं को वर्ष 2020 के लिए नेशनल ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन कमांडो अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन इनोवेशन अवॉर्ड, नेशनल एन्वाइरन्मेंटलिस्ट अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन गुरु अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन गार्डन अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन कैंपस अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन फोटोग्राफर अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन आर्टिस्ट अवॉर्ड, नेशनल ग्रीन जर्नलिस्ट अवॉर्ड, ग्रीन एन्वाइरन्मेंट कंजरवेशन अवॉर्ड इस तरह 11अलग अलग श्रेणियों में ऑन लाइन अवॉर्ड्स प्रदान किया जाएगा। नामांकन केलिए आयोजित संस्थाओं के सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध गूगल फॉर्म लिंक माध्यम से पंजीयन कराएं । पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, पौधारोपण को बढ़वा देते हुए समाज कल्याण प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस समिति ने मान्यता व मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed