राजीव गाँधी गोद ग्राम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने गोबर खरीद कर की गोधन न्याय योजना की शुभारंभ- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद । छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना का आज छत्तीसगढ़ के हरेली त्योहार के पावन पर्व के अवसर पर शुभारंभ किया गया। वही गरियाबदं जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीर दूर विकासखण्ड मैनपुर के राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में जिपं के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कुल्हाड़ीघाट के गौठान में कृषि में उपयोग होने वाले औजार नागर, कुल्हाड़ी, गैती, फावड़ा और गेड़ी का पूजा अर्चना किया गया। और गोधन न्याय योजना का शुभारंभ गोबर खरीदी करके किया गया और साथ ही गौठान के चरवाहों को बरसात के पानी व गर्मी के धूप से बचने के लिए परम्पांरिक खुमरी एंव लाठी भेंट कर किया गया।
साथ ही जिपं अध्यक्ष जिपं उपाध्यक्ष, जिपं सदस्य, सरपंच के साथ मिलकर गौठान में पौधा रोपण किये गये
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार परम्परिक हरेली पर्व से प्रदेश की महत्वकांक्षी गोधन योजना का शुंभारंभ किया जा रहा है गोधन न्याय योजना ग्रामीणों किसानों एंव पशु पालकों को लाभ पहुचाने की एक अभिनव योजना है। वही खरीदी किये गए गोबर से किसानों को अच्छी खाद मिलेगा जिसे वे अपने खेत व बाडी में इसका उपयोग करेंगे जिससे हमें गोबर खाद से उपजे शुध्द फसल धान चावल सब्जी मिलेगा जिससे हमारे शरीर भी स्वाथ्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed