आस्था विद्या मंदिर जावंगा का सीबीएसई दसवीं कक्षा वार्षिक परीक्षा 2020 परिणाम 100% रहा।
दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल का सीबीएसई माध्यमिक विद्यालय परीक्षा 2020 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कक्षा दसवीं मे नामांकित सभी 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 06 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हूए। विद्यालय की छात्रा इंदू मानिकपुरी ने 93 प्रतिशत अंक के साथ A1 ग्रेड प्राप्त किया। छात्रा इंदु को पूर्व में भी तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के हाथों से ड्रा एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड 2016 राष्ट्रपति भवन न्यू दिल्ली में पुरस्कृत किया गया था। इंदु मानिकपुरी नक्सल हिंसा प्रभावित पित्रहीन छात्रा है जो विद्यालय में ही रह कर अध्ययन कर रही है। वहीं विद्यालय के छात्र राहुल ओयामी ने 90% अंकों के साथ ही दूसरा स्थान प्राप्त किया। राहुल कुआकोंडा ब्लॉक के अंदरूनी व छोटे से गांव गोंगपाल का है।
आस्था विद्या मंदिर जिला प्रशासन व एनएमडीसी के अभिनव पहल द्वारा द्वारा संचालित एक ऐसी संस्था है जहां आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हुए और नक्सल प्रभावित परिवार के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवासीय सुविधा के साथ दिया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन व एनएमडीसी का मुख्य योगदान है। आस्था विद्या मंदिर के शत प्रतिशत सफलता के पीछे शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, कला संस्कृति क्लास के साथ साथ उल्लास वातावरण में खेल कूद का सुविधा है। विद्यालय में आवासीय सुविधा के साथ प्राप्त कर रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से यहां के छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है क्योंकि ऐसी शिक्षा उनके लिए सपने जैसी थी। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष प्रधान, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता व रविंद्रनाथ पाणिग्राही, शिक्षकों, कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।